मंगलवार को डीआईजी प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस हत्याकांड में शामिल रहे आरोपियों पर एनएसए लगाने के लिए भी प्रयासरत हैं.
Trending Photos
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में फरार चल रहे विकास दुबे के भगोड़े साथियों पर अब शिकंजा कसने की तैयारी है. डीआईजी कानपुर ने बताया कि पुलिस 10 फरार आरोपियों के लिए कोर्ट से एनबीडब्लू (non bailable warrant) जारी कराने वाली है, जिसके बाद आरोपियों की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: विकास दुबे एनकाउंटर केस: नहीं बदले जाएंगे जांच आयोग के सदस्य, SC ने खारिज की याचिका
मंगलवार को डीआईजी प्रीतिन्दर सिंह ने बताया कि पुलिस हत्याकांड में शामिल रहे आरोपियों पर एनएसए लगाने के लिए भी प्रयासरत हैं. विधिक जानकारों से राय लेने के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके लिए घटना के बाद लोगों में व्याप्त भय को आधार बनाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कानपुर हत्याकांड में संदिग्ध भूमिका रखने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ SIT जांच शुरू
आपको बता दें कि 2 जुलाई की रात चौबेपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस की टीम पर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान गैंगस्टर और उसके साथियों ने 8 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतार दिया था जबकि 7 जवान घायल हुए थे. हालांकि बाद में पुलिस ने भी गैंगस्टर विकास दुबे सहित 6 आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया था.
WATCH LIVE TV: