रायबरेली में प्रियंका ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-यूपी के विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं
Advertisement

रायबरेली में प्रियंका ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-यूपी के विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं

रायबरेली में कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने पहुंची प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नौजवान नेता बन सकता है।

रायबरेली में प्रियंका ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-यूपी के विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं

रायबरेली : रायबरेली में कांग्रेस पार्टी का प्रचार करने पहुंची प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। प्रियंका ने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत नहीं है। उत्तर प्रदेश का प्रत्येक नौजवान नेता बन सकता है।

यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए पहली बार कांग्रेस पार्टी का चुनाव प्रचार करने यहां पहुंचीं प्रियंका ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'पीएम कहते हैं कि मुझे यूपी ने गोद लिया और मैं यूपी का विकास करूंगा। क्या यूपी को विकास के लिए किसी को गोद लेने की जरूरत है? प्रियंका ने कहा कि यूपी का हर नौजवान नेता बन सकता है और यूपी का विकास कर सकता है। 

उन्होंने कहा, ‘उत्तर प्रदेश को किसी बाहरी नेता की जरूरत नहीं है। यहां का एक-एक नौजवान नेता बन सकता है। यहां का एक-एक नौजवान इस प्रदेश का नया निर्माण कर सकता, नया विकास कर सकता है। यही अखिलेश जी, राहुल की और हम सबकी आशा है कि आज इस प्रदेश में एक नया दौर आए। सब मिलकर काम करें। गठबंधन को आगे बढ़ाएं, जिताएं, ताकि ये सब खोखली बातें खत्म हो जाएं।’ 

मालूम हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को हरदोई में आयोजित चुनावी सभा में कहा था, ‘उत्तर प्रदेश ने मुझे गोद लिया है। यह यूपी मेरा माई-बाप है। गोद लिया हुआ बेटा होने के बावजूद यहां की स्थिति बदलना मेरा कर्तव्य बनता है, इसके लिये मुझे आपका आशीर्वाद चाहिये। भारी बहुमत से यूपी में भाजपा की सरकार बनाइये। मैं वादा करता हूं कि पांच साल के अंदर जिन समस्याओं से आप जूझ रहे हैं, उनके रास्ते खोजकर दे दूंगा।’ बछरावां विधानसभा क्षेत्र के महराजगंज कस्बे के बबुरिहा में आयोजित जनसभा में प्रियंका ने दावा किया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन प्रदेश में विधानसभा की 300 सीटें जीत रहा है।

प्रियंका ने कहा, ‘मैं औरत हूं और मैं इस देश की करोड़ों महिलाओं की तरफ से कहना चाहती हूं कि हमने हमेशा जोड़ने की कोशिश की है। हमारी बेटियों, महिलाओं पर किसने अत्याचार किया है। नोटबंदी करके आपकी बचत को खत्म किया। मैं सिर्फ यह कहना चाहती हूं कि हमने अब बहुत से कोरे वादे सुन लिये।’ 

उन्होंने कहा, ‘मोदी तीन साल से प्रधानमंत्री हैं, वाराणसी की जनता से पूछिये कि उन्होंने उसके लिये क्या किया। अमेठी की जनता से पूछिये कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने जो तय किया, वह किया।’ प्रियंका ने कहा, ‘जो आपके लिये काम करना चाहता है, उसको पहचानिये। इस गठबंधन को मजबूत बनाइये, ताकि आगे बढ़कर यह प्रदेश मजबूत बने और इसका विकास हो।'

इससे पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, 'मोदी जी ने कहा यूपी में भाजपा की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ होगा। यूपीए ने भी किया था, तब कांग्रेस की सरकार थी यूपी में?'

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि वाराणसी से किए वादे मोदी जी ने पूरे नहीं किए। भोजपुरी फिल्म सिटी बनाने का, गंगा सफाई का वादा पूरा नहीं किया। चुनाव आते हैं तो मोदी जी को किसानों की याद आती है। 

राहुल ने कहा, 'पीएम मोदी ने आपसे फूड पार्क छीन लिया, आपका रोजगार छीना। 'मेड इन रायबरेली' छीना क्योंकि बदला लेना है। नोटबंदी ने छोटे कारोबार को, दुकानदारों को, किसानों को जबर्दस्त चोट दी है।'

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लोकसभा में रायबरेली का प्रतिनिधित्व करती हैं जबकि राहुल समीप के अमेठी क्षेत्र के सांसद हैं। सोनिया अबतक चुनाव अभियान से दूर हैं। सूत्रों के अनुसार वह 18 फरवरी को इस विधानसभा में रैलियों को संबोधित कर सकती हैं।

अमेठी और रायबरेली के विधानसभा क्षेत्रों में क्रमश: उत्तर प्रदेश में 23 और 27 फरवरी को होने वाले चौथे और पांचवें चरण के चुनाव में वोट डाले जाएंगे।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Trending news