बैठक में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ ही वास्तु शास्त्रियों समेत 10 लोग मौजूद रहे. दिल्ली के नेहरू मेमोरियल में करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में राम मंदिर निर्माण में तेजी लाने को लेकर चर्चा हुई.
Trending Photos
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन हो चुका है. आधारशिला रखे जाने के बाद से अब श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की कोशिश है कि जल्द से जल्द मंदिर का निर्माण पूरा हो जाए और इसे रामभक्तों के लिए खोल दिया जाए. इसी सिलसिले में आज दिल्ली में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई. इस बैठक में तय किया गया है राम मंदिर निर्माण का कार्य 3 से साढ़े तीन साल के अंदर पूरा कर लिया जाए.
बैठक में राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के साथ ही वास्तु शास्त्रियों समेत 10 लोग मौजूद रहे. दिल्ली के नेहरू मेमोरियल में करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में राम मंदिर निर्माण में तेजी लाने को लेकर चर्चा हुई.
जानकारी के मुताबिक इस बैठक में आईआईटी मद्रास, सीबीआरआई रुड़की के अधिकारी समेत लार्सन एंड टूब्रो कंपनी के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. यही कंपनी राम मंदिर के निर्माण का काम देख रही है. सूत्रों के मुताबिक निर्माण कार्य मे तेजी लाने के लिए डे टू डे मीटिंग रखने की भी बात तय हुई है और मंदिर निर्माण 36 से 40 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
मंदिर निर्माण को किस तरह से शुरू किया जाए, किस तरह से काम होगा, उस पर दिल्ली में होने वाली बैठक में अहम निर्णय लिया गया है. फिलहाल रामभक्त मंदिर निर्माण के लिए दिल खोलकर दान दे रहे हैं.
WATCH LIVE TV