15 जनवरी से नहीं शुरू होगा राम मंदिर निर्माण कार्य, जानिए क्या है वजह?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand826001

15 जनवरी से नहीं शुरू होगा राम मंदिर निर्माण कार्य, जानिए क्या है वजह?

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का कहना है कि टाटा कंसल्टेंसी और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के एक्सपर्ट इंजीनियर अपने सहयोगी इंजीनियरों के साथ नींव की डिजाइन को तैयार कर रहे हैं. 

सांकेतिक तस्वीर

अयोध्या: अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना होगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का कहना है कि अभी राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की डिजाइन फाइनल होने में  करीब 3 सप्ताह का समय लगेगा. माना जा रहा है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह में राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की डिजाइन फाइनल हो जाएगी. जबकि पहले खबर थी कि मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी तक राम मंदिर निर्माण के लिए डिजाइन फाइनल होने के साथ नींव खुदाई का कार्य शुरू हो जाएगा. 

'विराट की अन्वी, धोनी की जीवा' कई स्टार क्रिकेटर हैं क्यूट बेटियों के पिता, देखिए PHOTOS

वहीं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय का कहना है कि टाटा कंसल्टेंसी और निर्माण कंपनी लार्सन एंड टूब्रो के एक्सपर्ट इंजीनियर अपने सहयोगी इंजीनियरों के साथ नींव की डिजाइन को तैयार कर रहे हैं. चंपत राय का दावा है कि राम मंदिर निर्माण के लिए नींव की डिजाइन सर्वोत्तम ड्राइंग होगी. उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि को सभी लोग राष्ट्रीय महत्त्व का स्थान मानते हैं. वो सभी इंजीनियर श्रद्धा के पात्र और सुपात्र हैं, जिन्होंने राम मंदिर की नींव डिजाइन में सहभागिता की है. 

6 लोगों की मौत के बाद भी नहीं जागा बुलंदशहर प्रशासन, बाइक पर बिक रही शराब

जनवरी के आखिरी सप्ताह में हो सकती है बैठक 
वहीं सूत्रों के मुताबिक जनवरी के अंतिम सप्ताह में राम मंदिर निर्माण समिति की एक बैठक भी अयोध्या में की जा सकती है. जिसमें राम मंदिर निर्माण की नींव की डिजाइन को फाइनलाइज किया जाएगा और राम मंदिर निर्माण के लिए खुदाई के साथ नींव के काम की शुरुआत कर दी जाएगी. इस बैठक में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय, मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष पूर्व आएएएस निपेंद्र मिश्र, ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी जी महाराज, राम मंदिर की मॉडल बनाने वाले सोमपुरा परिवार से आशीष सोमपुरा, डॉ अनिल मिश्र और टाटा कंसल्टेंसी व लार्सन एंड टूब्रो के एक्सपर्ट इंजीनियर और IIT के विशेषज्ञ इंजीनियरों के साथ शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस बैठक में नींव की डिजाइन पर मोहर लग सकती है. 

Viral Video: कुत्ते की हिम्मत तो देखिए, सीधे शेर से ही भिड़ गया

नींव बन रही चैलेंज
दरअसल, सरयू नदी के किनारे रामलला का जन्मस्थान होने की वजह से जमीन के 100 फिट नीचे तक भुरभुरी मिट्टी मिल रही है. इस वजह से पाइलिंग याली पिलर डालने के काम में बाधा आ रही है. इसे दूर करने के लिए और मंदिर 1000 साल तक सुरक्षित रहे, इसलिए देशभर के IIT विशेषज्ञ की टीम नींव की बेहतर डिजाइन तैयार करने की कोशिश कर रही है. बता दें, IIT चेन्नई, मुंबई, कानपुर, दिल्ली, गुवाहाटी और CBRI रुड़की के मौजूदा और रिटायर्ड विशेषज्ञ रिपोर्ट तैयार करने में लगे हुए हैं. 

Kumbh Mela: जानिए क्या है कुंभ मेले का धर्म और इतिहास, समुद्र मंथन से जुड़ी है ये कहानी

Video: AAP विधायक सोमनाथ भारती के चेहरे पर फेंकी गई स्याही

WATCH LIVE TV

 

Trending news