रामपुर: आजम खान की बहन से पुलिस ने की पूछताछ, जानें क्या है वजह
पुलिस ने आजम खान की बहन से शुक्रवार को पूछताछ की.
Trending Photos
)
नई दिल्ली: रामपुर में आज़म खान की बहन निगहत अफलाख ने पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं. पुलिस ने जोहर ट्रस्ट की ज़मीने खरीदने के लेन देन की जांच के सिलसिले में अफलाख से पूछताछ की है.
एसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने बताया कि निगहत अफलाख से शुक्रवार को पूछताछ की गई. इसमें वे कोई जानकारी नही दे पाईं, उनको यह भी जानकारी नही है कि वे इस ट्रस्ट में कोषाध्यक्ष के पद पर हैं। अब जांच कर लीगल एक्शन लिया जाएगा। आजम खान की बहन निगहत को पूछताछ के बाद पुलिस ने रिहा कर दिया.
बता दें जौहर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पद पर हैं निगहत अफलाख.
दूसरी तरफ आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा आरोप लगाया कि आज़म खान की बड़ी बहन निगहत अफलाख को पुलिस उनको घर से ले गई। उन्होंने आरोप लगाया कि वो नमीज़ पढ़ रही थी जब उनको घसीटते हुए पुलिस ले गई.
More Stories