शिया नेता वसीम रिजवी ने लिखा PM मोदी को पत्र, याचिका पर 30 सितंबर को होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand756115

शिया नेता वसीम रिजवी ने लिखा PM मोदी को पत्र, याचिका पर 30 सितंबर को होगी सुनवाई

मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर दाखिल याचिका पर सीनियर सिविल जज छाया शर्मा की अदालत ने सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख निर्धारित की है. 

पढ़ें उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड की शाम 4 बजे तक की बड़ी खबरें...

 

1. मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि केस: ''श्रीकृष्ण विराजमान'' की याचिका पर 30 सितंबर को होगी सुनवाई
मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि के मालिकाना हक को लेकर दाखिल याचिका पर सीनियर सिविल जज छाया शर्मा की अदालत ने सुनवाई के लिए 30 सितंबर की तारीख निर्धारित की है. 

2. शिया नेता वसीम रिजवी ने लिखा PM मोदी को पत्र, 9 मस्जिदों के नाम गिनाकर बोले- यहां पहले मंदिर थे
शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद मोदी को एक पत्र लिखते हुए ''द प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991'' (The Place of Worship Act 1991)को समाप्त करने की मांग की है. 

3. इंद्रकांत त्रिपाठी डेथ केस: महोबा के पूर्व SP मणिलाल पाटीदार का SIT करवा सकती है नार्को टेस्ट
महोबा के खनन व्यवसायी इंद्रकांत त्रिपाठी डेथ केस की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार को अपनी जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी. एसआईटी ने अपनी जांच में यह बात स्वीकार की है कि इंद्रकांत पुलिस उत्पीड़न से परेशान थे. 

4. रायबरेली: अपराधियों की संपत्ति और गाड़ियां कुर्क करने ढोल-नगाड़े के साथ पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में ऑर्गनाइज्ड क्राइम (संगठित अपराध) के खात्मे के लिए अपराधियों, बाहुबलियों, माफिया के विरुद्ध ''ऑपरेशन क्लीन'' और ''ऑपरेशन नेस्तनाबूद'' चलाया है.

5. मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद डर गया था मुख्तार अंसारी, गाड़ियों को करवाने लगा था बुलेटप्रूफ
बीते सप्ताह मुख्तार अंसारी के गुर्गों की तलाश में की गई छापेमारी में लखनऊ पुलिस ने प्रदीप सिंह के घर से एक बुलेटप्रूफ गाड़ी बरामद की थी. इस गाड़ी की जांच-पड़ताल में पुलिस को कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं.

WATCH LIVE TV

 

Trending news