Dev Uthani Ekadashi 2024: 11 या 12 नवंबर कब है देवउठनी एकादशी? देव दिवाली का भी दूर कर लें कंफ्यूजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2507505

Dev Uthani Ekadashi 2024: 11 या 12 नवंबर कब है देवउठनी एकादशी? देव दिवाली का भी दूर कर लें कंफ्यूजन

Dev Uthani Ekadashi 2024: देव उठनी एकादशी का व्रत इस वर्ष 12 नवंबर को किया जाएगा. इस दिन को हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना गया है. इस दिन से सभी शुभ और मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं.

 

 

Dev Uthani Ekadashi

Dev Uthani Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में देव उठनी एकादशी का खास महत्व है. पंचांग के मुताबिक, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इसे प्रबोधिनी या देवोत्थान एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर को रखा जाएगा. इस दिन से सभी शुभ व मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं. 

देव उठनी एकादशी शुभ मुहूर्त 
शास्त्रों के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन ही भगवान विष्णु चार महीने बाद योग निद्रा से जागते हैं. इसके बाद दोबारा सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं. इस दिन भगवान शालीग्राम और माता तुलसी के विवाह का भी प्रवधान है. यहीं से शुभ कार्यों की शुरुआत होती है. इस साल शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर की शाम 6:46 मिनट पर होगी. वहीं, इस तिथि की समाप्ति अगले दिन यानी 12 नवंबर को 4:14 मिनट पर होगी. ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए इस साल देवउठनी एकादशी का व्रत 12 नवंबर को ही रखा जाएगा. 

विवाह में अड़चन दूर हो जाएगी 
परंपरा के मुताबिक, देवउठनी एकादशी पर तुलसी जी का विवाह किया जाता है. इस दिन उनका शृंगार कर उन्हें चुनरी ओढ़ाई जाती है. उनकी परिक्रमा की जाती है. शाम के समय रोली से आंगन में चौक पूरा कर भगवान विष्णु के चरणों को कलात्मक रूप से अंकित करेंगी. रात को विधिवत पूजन के बाद सुबह भगवान को शंख, घंटा आदि बजाकर जगाया जाएगा और पूजा करके कथा सुनी जाएगी.
देव उठनी एकाशदी उन लोगों के लिए भी शुभ मानी जाती है जिनके विवाह में कोई न कोई अड़चन आ रही है. यदि किसी लड़के या लड़की के विवाह में अड़चन आ रही है तो ऐसे लोग देव उठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें. 

देव दिवाली कब?  
हर साल कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली मनाई जाती है. देव दीपावली के दिन मंदिरों में विशेष सजावट की जाती है. फूलों की रंगोली बनाई जाती है. साथ ही दीप भी जलाए जाते हैं. ये सब इसलिए क्‍योंकि कार्तिक पूर्णिमा के दिन देवता दिवाली मनाने के लिए धरती पर आते हैं. इसलिए हिंदू धर्म में दिवाली महापर्व की तरह देव दिवाली का बड़ा महत्‍व है. इस साल देव दीपावली 15 नवंबर 2024 को है.

 

डिस्क्लेमर: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 

यह भी पढ़ें इस सप्ताह देव उठानी एकादशी और कार्तिक पूर्णिमा समेत कई व्रत-त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढ़ें देव दिवाली पर कर लें 10 काम, कर्ज से मिलेगी मुक्ति, सुख समृद्धि में होगी वृद्धि

Trending news