Hariyali Teej 2024 Bhog: हिंदू धर्म के लोगों के लिए हरियाली तीज एक प्रमुख त्योहार है. इसे श्रावणी तीज (Sawan teej) भी कहा जाता है. हिंद पंचांग के अनुसार, हरियाली तीज सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को आता है. कुंवारी लड़कियों और शादीशुदा महिलाओं के लिए इस दिन का विशेष महत्व है.  धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन यदि विवाहित महिलाएं व्रत रखती हैं, तो उनके पति की उम्र बढ़ती है. हरियाली तीज का त्योहार इस साल 7 अगस्त को मनाया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- हरियाली तीज पर करें इन मंत्रों का जाप, कुंवारी कन्याओं को मिलेगा मनचाहा जीवनसाथी3- चंदन की खुशबू


महिलाएं झूलती हैं झूला
हरियाली तीज पर महिलाएं अपनी सखियों के साथ मिलकर पेड़ पर झूला (Jhula) डालती है और सावन के लोकगीत गाकर इस त्योहार की खुशियां मनाती हैं.


हरियाली तीज 2024 तारीख
7 अगस्त 2024, दिन बुधवार


हरियाली तीज 2024 शुभ मुहूर्त (Hariyali Teej 2024Shubh Muhurat)
सुबह का मुहूर्त
सुबह 05.46 - सुबह 09.06


दोपहर का मुहूर्त
सुबह 10.46 - दोपहर 12.27


शाम का मुहूर्त
शाम 05.27 - रात 07.10


यह भी पढ़ें- Hariyali Teej 2024: किसी भी सुहागिन के लिए ये पांच श्रृंगार बहुत जरूरी, हरियाली तीज व्रत इसके बिना रह जाएगा अधूरा


पूजा सामग्री (Hariyali Teej Pujan Samagri)
 बेल पत्र, धतूरा, केले के पत्ते, अंकव पेड़ के पत्ते, तुलसी, शमी के पत्ते, काले रंग की गीली मिट्टी, जनेऊ, धागा और नए वस्त्र. माता पार्वती जी के श्रृंगार के लिए चूडियां, महौर, खोल, सिंदूर, बिछुआ, मेहंदी, सुहाग पूड़ा, कुमकुम और कंघी. इसके अलावा पूजा में नारियल, कलश, अबीर, चंदन, तेल और घी, कपूर, दही, चीनी, शहद ,दूध और पंचामृत.


पूजा विधि (Hariyali Teej Pujan Vidhi) 
अगर आप किसी कारण से हरियाली तीज का व्रत नहीं रख पा रही हैं तो आप विधि विधान से पूजा भी कर सकते हैं. इस दिन आप सात्विक आहार का सेवन करें. महिलाएं इस दिन श्रृंगार जरूर करें.मां पार्वती को श्रृंगार की सामग्री जरूर अर्पित करें.  इस दिन सुहागिन स्त्री को श्रृंगार की सामग्री भी उपहार में देना शुभ माना जाता है. 


हरियाली तीज पर लगाएं ये भोग 
इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती को खास भोग लगाया जाता है. इस दिन भगवान जी को घेवर, मालपुआ, खीर, पंचमेवा और रवे के हलवे का भोग लगाना शुभ माना जाता है.


हरियाली तीज का महत्व
ऐसा कहा जाता है कि श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को ही भगवान शंकर ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था, तभी से इस दिन महिलाएं व्रत करने लगी. इसे शिव और पार्वती के पुनर्मिलन के रूप में भी मनाया जाता है.


Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.


यह भी पढ़ें- हरियाली तीज पर कैसे करें 16 शृंगार, सुहागिनों के लिए करवा चौथ से कम नहीं सावन का ये त्योहार


यह भी पढ़ें- Hariyali teej 2024: पीरिएड्स हो जाएं तो क्या रख सकते हैं हरियाली तीज व्रत? जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र