Holika Dahan 2024 Puja Vidhi: सूर्यास्त के बाद होलिका दहन की पूजा मंत्रोंच्चार के साथ करें. ऐसा करने से पूजा का शीघ्र फल प्राप्त होता है, वैवाहिक जीवन में सुख, वंश वृद्धि व धन अर्जन होता है. होलिक दहन के मंत्र आइए जान लें.
Trending Photos
Holika Dahan 2024 Puja Vidhi: Holi 2024 Date: होली का पर्व रंगों व उत्सव से भरा होता है. इस पर्व में एक दिन होलिका दहन का आता है. होलिका दहन और होली 2024 की डेट (Holi 2024 Date) की बात करें तो होली 25 मार्च 2024 को खेली जाएगी है. वहीं इससे एक दिन पहले होलिका दहन 24 मार्च 2024 को है. होली के पहले दिन, सूर्यास्त के पश्चात, होलिका की पूजा कर उसे जलाया जाता है. होलिका पूजा का मुहूर्त काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. सूर्यास्त के बाद होलिका दहन की पूजा मंत्रोंच्चार के साथ करें. ऐसा करने से पूजा का शीघ्र फल प्राप्त होता है, वैवाहिक जीवन में सुख, वंश वृद्धि व धन अर्जन होता है. होलिक दहन के मंत्र आइए जान लें.
होलिका दहन मंत्र (Holika Dahan Mantra)
'अनेन अर्चनेन होलिकाधिष्ठातृदेवता प्रीयन्तां नमम्।।' - इस मंत्र का जाप करते हुए होलिका की 3 बार परिक्रमा करें व जल चढ़ाएं.
ओम ह्रीं ह्रीं क्लिंम - शत्रु बाधा से मुक्ति पाने के लिए इस मंत्र का जाप होलिका में गुलाल चढ़ाते हुए करें. दुश्मन कार्य में रुकावट नहीं डालेंगे.
ऊं नृसिंहाय नम: - इस मंत्र का जाप भगवान नरसिंह का स्मरण करते हुए होलिका में फल, फूल, अक्षत व नारियल अर्पित करते हुए करें. श्रीहरि संकटों को टालेंगे.
'वन्दितासि सुरेन्द्रेण ब्रह्राणा शंकरेण च। अतस्त्वं पाहि नो देवि विभूतिः भूतिदा भव।।' - यह होलिकाभस्म धारण मंत्र का जाप होलिका की राख को अगले दिन भस्म के रूप में मस्तक व सीने और नाभि में लगाते समय करना चाहिए. घर के हर कोने में भी इस मंत्र का जाप करते हुए राख छिड़क दें. रोग समाप्त होंगे और धन में वृद्धि होगी. प्रेम बाधा दूर होंगी.
अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः।अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम् ॥ - इस मंत्र का जाप परिवार में सुख शांति की कामना करते हुए होलिका की पूजा केबाद करना चाहिए. इससे घर में क्लेश नहीं फैलता है. सफलता के मार्ग खुलते हैं.
ऊँ प्रह्लादाय नमः - इस मंत्र का जाप होलिका की पूजा के साथ विष्णु जी के भक्त प्रह्लाद का भी स्मरण करें.
और पढ़ें- Holi 2024 Date: 2024 में कब है होलिका दहन? अभी जानें मुहूर्त, महत्व और पूजा विधि