Rashifal 31 August 2023: दैनिक राशिफल हर दिन का घटनाओं का फलित होता है. किस राशि को आज के दिन कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है...आज का राशिफल (Daily Horoscope) ग्रह गोचर आधारित होता है. इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है..
Trending Photos
Aaj Ka Rashifal 31 August 2023: वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है. आज 30 अगस्त है, दिन गुरुवार है. ऐसे में आइये जानें आज के दिन किस राशि के जातकों को लाभ होगा और किनको सावधान रहना होगा.
1. मेष
मेष राशि वालों के लिए आज का दिन कठनाइयों से भरा हो सकता है. कारोबार में परेशानियां आ सकती हैं. नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को किसी मित्र के सहयोग से नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. क्रोध करने से बचें वरना बना बनाया काम बिगड़ सकता है. पारिवारिक जीवन कष्टमय रहेगा. सेहत को लेकर भी सचेत रहें. आज आपका दिन आलस्य भरा रहेगा.
2. वृष
इन राशि के जातकों का दिन मिला-जुला हो सकता है. आय में बढ़ोतरी होगी. भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. अचानक किसी काम को लेकर खर्च बढ़ेंगे. माता-पिता का सहयोग मिलेगा. सामाजिक तौर पर आपका कद बढ़ेगा. संतान की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है.
3. मिथुन
इन राशि के जातकों का दिन मिला-जुला रह सकता है. कारोबार में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. काम को लेकर मन परेशान हो सकता है. नौकरी में बदलाव हो सकते है. रोज के मुकाबले आज मेहनत अधिक रहेगी. व्यर्थ के झगड़ों से बचें. धर्म-कर्म में रुचि बढ़ सकती है.
4. कर्क
इन जातकों का पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है. कारोबार में कोई बदलाव आ सकता है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. बहन-भाइयों से वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है. छात्रों का पढ़ाई-लिखाई में मन लगेगा. लंबे समय से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. पैतृक संपत्ति को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.
5. सिंह राशि
इस राशि के जातकों का दिन मिलाजुला रहने वाला है. सेहत पहले से बेहतर हो सकती है. परिवार वालों का सहयोग मिलेगा. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. राजनीति में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं. अगर आपने पहले कोई निवेश किया हुआ था तो उसका भी लाभ मिलेगा.
6. कन्या
इन जातकों के लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहने वाला है. आज आपको कई शुभ समाचार सुनने को मिल सकते हैं. परिवार वालों संग वक्त बिताएंगे. घर में मेहमानों का आना हो सकता है. घर में मांगलिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा. नकारात्मक ऊर्जा का संचार हो सकता है, जिससे मन परेशान हो सकता है. आर्थिक लाभ संभव है.
7. तुला (Libra)
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा. आपका व्यापार अच्छा चलेगा. नए-नए प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं. अलग-अलग स्त्रोतों से धन लाभ हो सकता है. सच्चे मन से पढ़ाई कर रहे सभी छात्रों को सफलता मिलने के योग हैं. निवेश करने के लिए आज का दिन अच्छा है. आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. जीवनसाथी के साथ यात्रा का योग है.
8. वृश्चिक (Scorpio)
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन अशुभ हो सकता है. आज आपको धन हानि हो सकती है. आज कहीं पर भी निवेश के बारे में ना सोचें. नौकरी-पेशा वाले जातकों के लिए दिन मिलाजुला हो सकता है. शादीशुदा जीवन वाले जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. कुछ जातकों को संतान प्राप्ति हो सकती है.
9. धनु (Sagittarius)
इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा. आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी. रिश्तेदारों या दोस्तों से मेल-मिलाप हो सकता है. लंबे समय से रुके हुए सरकारी काम पूरे हो सकते हैं. नौकरी-पेशा वाले लोगों का प्रमोशन हो सकता है. शादीशुदा लोगों और अवैवाहिक लोगों की लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा.
10. मकर (Capricorn)
आज आप पूरे दिन सकारात्मक महसूस करेंगे. धन लाभ हो सकता है. घर-परिवार में संपत्ति या धन को लेकर विवाद हो सकता है. जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आज आपके ऊपर काम का दबाव रहेगा. बच्चों को लेकर परेशान हो सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए अच्छा दिन साबित हो सकता है.
11. कुंभ (Aquarius)
आज इस राशि के जातकों का दिन व्यस्त रहेगा. मुश्किल से अपने लिए वक्त निकाल सकेंगे. काम के चलते मानसिक तनाव हो सकता है. सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. आज आपका नए लोगों से परिचय होगा, जो आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. हालांकि, शादीशुदा जीवन का बैलेंस बिगाड़ सकता है. अवैवाहिक लोगों की पार्टनर से नजदीकियां और भी बढ़ सकती हैं.
12. मीन (Pisces)
आज बहुत बड़ी उपलब्धि मिलने से आपका जीवन बदल सकता है. आर्थिक दृष्टि से आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है. आज आपको धन का लाभ तो होगा, लेकिन उसी हिसाब से खर्च भी होता रहेगा. नौकरी करने वाले जातक कार्यस्थल पर सतर्क रहें. इनकी बॉस या सहयोगियों से अनबन हो सकती है.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.
Bhadrapada 2023: भाद्रपद मास कब से होगा शुरू? जानें इस माह का महत्व और नियम
Watch: राखी को इतने दिनों से पहले कभी हाथ से ना उतारें, नहीं तो जान-माल को हो जाता है नुकसान