नोएडा में सेवानिवृत्त मेजर जनरल का शव घर पर मिला, बीमारी से मौत की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि अफसर की मौत बीमारी के चलते हुई है.
Trending Photos

नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा में शहर के थाना सेक्टर 39 क्षेत्र में रहने वाले सेना के एक रिटायर्ड मेजर जनरल के मौत की बात सामने निकलकर आ रही है. रिटायर्ड मेजर जेनरल का शव बुधवार को तड़के उनके घर से मिला है.
नोएडा के सेक्टर 39 थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि सेक्टर 37 में सेवानिवृत्त मेजर जनरल शेर सिंह राठौर (83 वर्ष) रहते थे. सुबह उनके नौकर अंकित ने पुलिस को सूचना दी कि घर में राठौर का शव पड़ा है.
शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि अफसर की मौत बीमारी के चलते हुई है.
ऐसी ही एक अन्य घटना थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 22 में हुई जहां रहने वाले जिम संचालक अशोक शर्मा का शव उनके घर पर मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
More Stories