60 साल से गुफा में रह कर दक्षिणा पर जी रहे यह संत, रामकाज के लिए दान दिए 1 करोड़ रुपये
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand837951

60 साल से गुफा में रह कर दक्षिणा पर जी रहे यह संत, रामकाज के लिए दान दिए 1 करोड़ रुपये

83 साल के स्‍वामी शंकर दास को लोग फक्कड़ बाबा के नाम से जानते हैं. फक्कड़ बाबा टाट वाले बाबा के शिष्य हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन गुफाओं में बिताया है. वे 60 साल से दान-दक्षिणा से ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

60 साल से गुफा में रह कर दक्षिणा पर जी रहे यह संत, रामकाज के लिए दान दिए 1 करोड़ रुपये

ऋषिकेश: रामनगरी अयोध्या में श्रीराम के मंदिर निर्माण को लेकर भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. आम लोग हों या साधु-संत, सभी अपनी आस्थानुसार मंदिर के लिए दान दे रहे हैं. ऐसे में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को 11 रुपये से लेकर 1,11,11,111 रुपये तक की दान राशि प्राप्त हुई है. इसी क्रम में, ट्रस्ट को ऋषिकेश से भी 1 करोड़ रुपये की सहयोग राशि मिली है. लेकिन यह कोई मामूली दान नहीं है. इसके पीछे की कहानी जान कर आप दंग रह जाएंगे. 

ये भी देखें: Video: जानें कौन हैं Pankhuri Gidwani, जिन्हें सरकार ने सौंपी है Khadi के प्रचार की जिम्मेदारी

बैंक कर्मचारी भी रह गए हैरान
दरअसल, उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक संत हैं स्‍वामी शंकर दास, जो 60 साल से एक गुफा में रह रहे हैं. जब उन्हें पता चला कि अयोध्या में आखिरकार राम मंदिर का निर्माण होने वाला है, तो वह बहुत खुश हुए. इतना ही नहीं, स्‍वामी शंकर दास जी ने मंदिर के लिए 1 करोड़ की सहायता राशि देने का फैसला किया और ऋषिकेश के स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे. जब उन्होंने बैंक के कर्मचारी को 1 करोड़ का चेक थमाया तो सब दंग रह गए. उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि एक संत इतनी बड़ी राशि दान कर सकते हैं. इसलिए बैंक कर्मचारी ने उनका अकाउंट चेक किया. जांच में यह बात कंफर्म हुई कि उनका चेक गलत नहीं है. बैंक ने RSS के पदाधिकारी को तुरंत सूचित किया, जिसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह कृष्ण कुमार सिंघल बैंक पहुंचे और स्‍वामी शंकर दास का चेक राम मंदिर के खाते में जमा करवाया. साथ ही, बाबा को दान की रसीद दी गई.

ये भी पढ़ें: मिलिए डॉ. शाहीन जाफरी से, रूढ़िवादी सोच को हराकर बनीं संस्कृत विदुषी, Govt कॉलेज में इसी विषय की HOD
  
भक्तों से मिले दान को जमा कर किया श्रीराम के नाम
83 साल के स्‍वामी शंकर दास को लोग फक्कड़ बाबा के नाम से जानते हैं. फक्कड़ बाबा टाट वाले बाबा के शिष्य हैं और उन्होंने अपना पूरा जीवन गुफाओं में बिताया है. वे 60 साल से दान-दक्षिणा से ही अपना जीवन यापन कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, अभी तक भक्तों ने टाट वाले बाबा को जितना भी दान दिया, उसे फक्कड़ बाब जमा करते रहे और सारी रकम राम मंदिर के लिए दान दे दी.

ये भी पढ़ें: Achievement: छोटे से गांव से निकल कर फॉरेस्ट ऑफिसर बनीं प्रियंका यादव, पहले प्रयास में क्लियर किया PSC Exam

बाबा का कहना- जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया
स्‍वामी शंकर दास (फक्कड़ बाबा) का कहना है कि वह गुप्त दान करना चाहते थे. लेकिन उन्होंने सोचा कि अगर वह सामने आकर दान करेंगे तो इससे अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और मंदिर निर्माण में सहायता राशि देने के लिए आगे बढ़ेंगे. बाबा ने अपने जीवनभर की कमाई अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण के लिए दान कर दी. फक्कड़ बाब ने कहा कि उनके जीवन का लक्ष्य पूरा हो गया है.

WATCH LIVE TV

Trending news