दिल का दौरा पड़ने से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद राम निहोर राकेश का निधन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand526809

दिल का दौरा पड़ने से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सांसद राम निहोर राकेश का निधन

पहली बार वह 1977 में चायल सीट से सांसद चुने गए और 1980 में दूसरी बार सांसद बने.

फोटो साभार- @NihorRakesh

प्रयागराज: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं चायल सीट से दो बार सांसद रहे 82 वर्षीय राम निहोर राकेश का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य शेखर बहुगुणा ने बताया कि राम निहोर राकेश को सुबह करीब साढ़े नौ बजे सीने में तेज दर्द हुआ और वह अचेत हो गए. अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

बहुगुणा ने बताया कि राम निहोर राकेश पहले वकालत के पेशे में थे. उनके राजनीतिक गुरु हेमवती नंदन बहुगुणा ही उन्हें राजनीति में लेकर आए. पहली बार वह 1977 में चायल सीट से सांसद चुने गए और 1980 में दूसरी बार सांसद बने.

लाइव टीवी देखें

राम निहोर राकेश के परिवार में पत्नी और चार बेटे हैं. राकेश का अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर करीब तीन बजे रसूलाबाद घाट पर किया जाएगा.

Trending news