बच्चों के लिए डीएम बन गए गुरू जी, ऑनलाइन पाठशाला के जरिए पढ़ा रहे नये-नये टॉपिक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand669514

बच्चों के लिए डीएम बन गए गुरू जी, ऑनलाइन पाठशाला के जरिए पढ़ा रहे नये-नये टॉपिक

ड्यूटी पूरी करने के बाद शाम को ठीक 6:00 बजे अपनी एक ऑनलाइन पाठशाला शुरू करते हैं.  जिसके जरिए वो बच्चों को हर दिन नए-नए टॉपिक पढ़ाते हैं. 

बच्चों के लिए डीएम बन गए गुरू जी, ऑनलाइन पाठशाला के जरिए पढ़ा रहे नये-नये टॉपिक

शिवकुमार/शाहजहांपुर: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश को 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है. इससे अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और ना ही उनकी पढ़ाई हो पा रही है. लॉकडाउन की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर असर न पड़े, इसके लिए शाहजहांपुर के डीएम खुद बच्चों को पढ़ा रहे हैं. डीएम को टीचर के तौर पर देखकर बच्चे बेहद खुश हैं और डीएम को शुक्रिया बोल रहे हैं.

आपसी विवाद में थाने पहुंचे दो पक्ष, एक को भेजा घर तो दूसरे पक्ष को बेल्ट से पीटने का आरोप

डीएम इंद्र विक्रम सिंह (Indra Vikram Singh IAS) ड्यूटी पूरी करने के बाद शाम को ठीक 6:00 बजे अपनी एक ऑनलाइन पाठशाला शुरू करते हैं.  जिसके जरिए वो बच्चों को हर दिन नए-नए टॉपिक पढ़ाते हैं. डीएम ने बताया कि लॉकडाउन में स्कूल के बच्चे ना ही कोचिंग जा पा रहे हैं और ना ही स्कूल. इसी को ध्यान में रखते हुए यूट्यूब पर शाहजहांपुर ऑनलाइन पाठशाला अकाउंट शुरू किया गया है. जिस पर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र सिंह तंवर सहित कई अफसर अलग-अलग विषयों की पाठशाला के जरिए बच्चों को पढ़ा रहे हैं. इस पाठशाला में विशेष तौर पर जिलाधिकारी कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वी के बच्चों को पढ़ा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पाठशाला से बच्चों हर दिन जुड़ रहे हैं. बच्चे हर दिन शाम को उनकी ऑनलाइन पाठशाला का इंतजार करते रहते हैं. ऑनलाइन क्लास पर पढ़ाये गये सब्जेक्ट को स्कूली बच्चे अपनी कॉपी पर लिख लेते हैं. बच्चे ऐसा इसलिए करते हैं ताकि वो बाद में इसका रिवीजन कर सके. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चे उनकी ऑनलाइन पाठशाला से काफी खुश हैं और उन्हें शुक्रिया बोल रहे हैं.  

आगरा में COVID-19 हॉटस्पॉट बने पारस हॉस्पिटल के डायरेक्टर और मैनेजर पर FIR दर्ज

जिलाधिकारी की ऑनलाइन पाठशाला में पढ़ाई करने वाली एक छात्रा दिव्यांशी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन शाम को समय निकालकर वो हम लोगों ऑनलाइन पढ़ाते हैं और शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं. यही कारण है कि जिलाधिकारी बच्चों के लिए आदर्श शिक्षक बन गये हैं.

Trending news