पहले CM आवास पर होती थी ईद की दावत, अब सुनाई देती है गुरुबाणी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand816216

पहले CM आवास पर होती थी ईद की दावत, अब सुनाई देती है गुरुबाणी

कीर्तन के बाद अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज और देश के प्रति सिख समुदाय के बलिदान और योगदान को याद किया. 

पहले CM आवास पर होती थी ईद की दावत, अब सुनाई देती है गुरुबाणी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर रविवार 27 दिसंबर को गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी की शहादत को समर्पित 'साहिबजादा दिवस' का आयोजन किया गया. साहिबजादा दिवस के उपलक्ष्य में आज सीएम आवास पर गुरुबाणी का पाठ भी हुआ. सुबह 11:30 बजे से कीर्तन में सीएम योगी सहित उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा और सरकार के कई मंत्री मग्न दिखाई दिए. 

ये भी पढ़ें: साहिबजादा दिवस: CM आवास में हुआ गुरुबाणी का आयोजन, ध्यानमग्न हो सुनते रहे योगी

सीएम के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने किया ट्वीट
इसको लेकर भाजपा नेता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सूचना सलाहकार शलभमणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर लिखा, "5 कालीदास मार्ग, यूपी के मुख्यमंत्री का वह आवास जहां 2017 से पहले होती थीं सिर्फ रोज़ा इफ्तार और ईद की दावतें, अब उसी आवास पर योगी जी की देखरेख में मनाया जाता है गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 4 बच्चों की शहादत को समर्पित ‘साहिबज़ादा दिवस’.बोले सो निहाल, सत श्री अकाल."

 

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने की साल की आखिरी 'मन की बात', CM योगी ने टीवी पर देखा लाइव टेलीकास्ट

स्कूल के पाठ्यक्रम में भी शामिल होंगे गुरुओं के बलिदान
कीर्तन के बाद अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाज और देश के प्रति सिख समुदाय के बलिदान और योगदान को याद किया. सीएम ने कहा कि स्कूल के पाठ्यक्रम में गुरुओं के बलिदान को शामिल किया जाना चाहिए, जिससे हमारी अगली पीढ़ी उनके देश प्रेम और वीरता से प्रेरणा ले. इसके साथ ही सीएम योगी ने शिक्षा मंत्री से अपील की कि बच्चों के सिलेबस में सिखों के बलिदान का इतिहास शामिल होना चाहिए.

ये भी पढ़ें: बच्चों को स्कूलों में सिख गुरुओं के देश प्रेम और उनके बलिदान का इतिहास पढ़ाएगी योगी सरकार

सीएम योगी ने दी बधाई
सीएम योगी ने कहा कि 'साहिबजादा दिवस' पर मैं सिख समाज एवं प्रदेशवासियों को इस गौरव की अनुभूति करने वाले दिवस पर हृदय से बधाई देता हूं और अभिनंदन करता हूं: आज मातृभूमि, देश और धर्म के लिए अपनी शहादत देने वाले गुरु पुत्रों एवं गुरु माता के प्रति नमन करने, श्रद्धा एवं कृतज्ञता ज्ञापित करने का दिवस है.

WATCH LIVE TV

Trending news