आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पंकज गौतम को मारने की सुपारी ली थी. हालांकि, गलती से उन्होंने उमाशंकर पर गोली चला दी.
Trending Photos
मोहित गौतम/ बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जहां दो युवकों ने 2 लाख रुपये में सुपारी ली, लेकिन जिसे मारना था, उसकी फोटो तक नहीं देखी. इसके बाद हुलिया का अंदाजा लगाकर दूसरे व्यक्ति को गोली मार दी. हालांकि, दोनों आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. वहीं, सुपारी देने वाले की तलाश पुलिस अब भी कर रही है.
UP Corona Vaccine: बूथ बनाकर 4 चरणों में होगा टीकाकरण, सबसे पहले इन्हें मिलेगी वैक्सीन
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुलंदशहर के थाना छतारी क्षेत्र में बीते 5 दिसंबर को मॉर्निंग वॉक कर रहे एक वृद्ध को आरोपियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल उमाशंकर का इलाज अलीगढ़ के हायर सेंटर में हो रहा है. घटना के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटना के वक्त उस एरिया में एक्टिव मोबाइल लोकेशन पता किया. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पंकज गौतम को मारने की सुपारी ली थी. हालांकि, गलती से उन्होंने उमाशंकर पर गोली चला दी.
उत्तराखंड में 93 हजार से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, तैयारी पूरी
साजिशकर्ता ने नहीं दिखाई फोटो
पुलिस ने बताया कि दरअसल, पंकज गौतम ने नरेंद्र शर्मा को ब्याज का पैसा दिया था. आरोपी नरेंद्र शर्मा, पंकज गौतम को समय से ना तो पैसा दे पा रहा था और ना ही ब्याज चुका पा रहा था. ऐसे में उसने इंटर में पढ़ने वाले 2 छात्रों को 2 लाख रुपये का लालच देकर पंकज की सुपारी दी. लेकिन उसने लड़को को पंकज गौतम की कोई फोटो नहीं दिखाई. बस उसका हुलिया बताया था. साथ में बताया कि पंकज रोज सुबह खेतों पर मॉर्निंग वॉक करने आता है. लेकिन उस दिन मामला उलट गया. पंकज की जगह गांव के रहने वाले उमाशंकर मॉर्निग वॉक कर रहे थे. आरोपियों ने उन पर ही गोली चला दी.
कुत्तों के लिए रोटी बनाने से बहन ने किया इनकार, गुस्साए छोटे भाई ने मार दी सिर में गोली
पुलिस को पहले से था शक
एसएसपी, संतोष कुमार सिंह ने बताया कि पहले से शक था कि लोग पंकज को मारने आए थे. क्योंकि उमाशंकर के परिजनों ने पुलिस को बताया था कि वे सरकारी नौकरी से रिटायर हैं. बहुत ही सज्जन स्वभाव के हैं. किसी से आपसी रंजिश नहीं है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, साजिशकर्ता नरेंद्र शर्मा और एक अन्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है.
WATCH LIVE TV