रक्षा बंधन त्यौहार पर कोरोना का कहर, कैदियों को बहने नहीं बांध सकेंगी राखी
Advertisement

रक्षा बंधन त्यौहार पर कोरोना का कहर, कैदियों को बहने नहीं बांध सकेंगी राखी

कोरोना का कहर रक्षा बंधन त्यौहार पर भी पड़ रहा है. इस महामारी की वजह से  जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध सकेंगी.

फाइल फोटो

लखनऊ : कोरोना का कहर रक्षा बंधन त्यौहार पर भी पड़ रहा है. इस महामारी की वजह से  जेल में बंद कैदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध सकेंगी. प्रशासन ने आदेश दिया है कि राखी पर किसी को भी जेल के अंदर आने की इजाजत नहीं दी जाएगी. 

त्यौहार के मद्देनजर प्रदेश के सभी जेल में कोविड हेल्प डेस्क शुरू की गई है. जेल में बंद कैदियों की बहनें राखी और अन्य खानपान की वस्तुएं हेल्प डेस्क पर जमा करा सकती हैं. यहां मौजूद जेलकर्मी राखी को सैनिटाइज करने के बाद उसे रक्षाबंधन वाले दिन कैदियों को मुहैया करा देंगे. 

ये भी पढ़ें : लखनऊ: अमेठी की मां-बेटी आत्मदाह प्रयास के मामले में कांग्रेस प्रवक्ता अनूप पटेल गिरफ्तार

नियम के मुताबिक, जिला जेल में जैसे ही कोई सामान लेकर व्यक्ति या महिला आती है सबसे पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाती है उनके सामान को मेटल डिटेक्टर से चेक किया जाता है उसके बाद हेल्प डेस्क में सभी जानकारी अंकित की जाती है, जांच के बाद ही अंदर के स्टोर रूम में उनके सामान को जमा कर लिया जाता है.

watch live tv:

 

Trending news