सीतापुर जहरीली शराब: इलाज के दौरान एक और शख्स ने तोड़ा दम, अबतक 4 लोगों की हुई मौत
Advertisement

सीतापुर जहरीली शराब: इलाज के दौरान एक और शख्स ने तोड़ा दम, अबतक 4 लोगों की हुई मौत

मामला सामने आने के बाद आईजी रेंज एसके भगत के निर्देश पर महमूदाबाद कोतवाल गोपाल नारायण सिंह, चौकी प्रभारी पैतेपुर उदयवीर सिंह सहित तीन सिपाही राघवेन्द्र, अम्बिकेशवर, विष्णु गुप्ता और रवीन्द्र पाल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं. 

मामला महमूदाबाद के सैदनपुर और सेजौरा गांव का है.

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में जहरीली शराब कांड के बाद सीतापुर में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. सीतापुर में अब तक कुल चार लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों को ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. आपको बता दें कि मामला महमूदाबाद के सैदनपुर और सेजौरा गांव का है. 

मामला सामने आने के बाद आईजी रेंज एसके भगत के निर्देश पर महमूदाबाद कोतवाल गोपाल नारायण सिंह, चौकी प्रभारी पैतेपुर उदयवीर सिंह सहित तीन सिपाही राघवेन्द्र, अम्बिकेशवर, विष्णु गुप्ता और रवीन्द्र पाल तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए गए हैं. 

पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार ने बताया, महमूदाबाद कोतवाली में जहरीली शराब बेचकर पिलाए जाने के मामले में पैतेपुर निवासी कन्हैय्या और उसके पुत्री नवनीत पर अभियोग दर्ज किया है. दोनों ने स्वीकार स्वीकार किया है कि वह काफी समय से बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला इलाके से अवैध शराब लाकर बेच रहे थे. उन्होंने बताया है कि मरने वाले और बीमार हुए लोग भट्ठे पर काम करते थे. इन लोगों ने उसी के पास से अवैध शराब के पाउच खरीदे थे.

लाइव टीवी देखें

प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पाण्डेय ने बाराबंकी जहरीली शराब कांड के मद्देनजर सभी जिलों के डीएम और एसएसपी समेत सभी अफसरों की नए सिरे से जिम्मेदारी तय की है. उन्होंने गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिए हैं कि किसी भी जिले में अवैध शराब बनाने और बेचे जाने की सूरत  में जिले  के डीएम, एसएसपी सहित संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी. 

आपको बता दें कि बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 17 लोगों की मौत हो गई तथा 44 लोग अभी भी केजीएमसी लखनऊ में भर्ती हैं. बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने बुधवार शाम एक बयान में कहा कि जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 17 पहुंच गई है.

Trending news