वह लखनऊ तक हवाई मार्ग से और फिर सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगी. उनके कार्यक्रम को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली/अमेठी: केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एक दिवसीय दौरे पर आज (28 अगस्त) को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचेंगी. इस दौरान वह करोड़ों की लागत से स्थापित होने वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगी. इसके साथ ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगी. वह लखनऊ तक हवाई मार्ग से और फिर सड़क मार्ग से अमेठी पहुंचेंगी.
जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री का इससे पहले 25 अगस्त को अमेठी दौरा तय हुआ था. लेकिन पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का अचानक निधन हो जाने से उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. आज के दौरे को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
ऐसे रहेगा कार्यक्रम
सुबह- 10:45 पर लखनऊ से हेलीकॉप्टर द्वारा अमेठी के लिए करेंगी प्रस्थान.
सुबह- 11:15 पर पहाड़पुर निकट नवोदय विद्यालय हेलीपैड पर आगमन.
सुबह- 11:15 पर पहाड़पुर हेलीपैड से कार द्वारा दरपीपुर के लिए प्रस्थान.
सुबह- 11:30 दरपीपुर में आगमन.
सुबह- 11:30 से 11:45 तक दरपीपुर में नंद घर का लोकार्पण एवं निरीक्षण.
सुबह- 11 बजकर 45 मिनट पर प्रस्थान सड़क मार्ग द्वारा.
दोपहर- 12:00 बजे आगमन चौहनापुर गौरीगंज.
दोपहर- 12:00 से 1:00 अपरान्ह तक जनपद पंचायत रिसोर्स सेंटर गौरीगंज का भूमि पूजन एवं शिलान्यास, विभिन्न विकास योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास और जनसभा.
दोपहर 1:00 बजे के बाद गौरीगंज से छतोह जनपद रायबरेली के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगी.
आपको बता दें इससे पहले जुलाई माह में भी स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंची थीं. अमेठी में स्मृति ईरानी ने चौपाल लगाई थी और कहा वहां के लोगों से कहा था, 'आपने सांसद नहीं, दीदी को चुना है, मैं इस रिश्ते पर आगे बढ़ रही हूं'.