सोशल मीडिया पर मीम्स का अलग क्रेज रहता है. यूजर अपनी हाजिर जवाबी को मीम्स के जरिए पेशकर लोगों को हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. ट्विटर पर ऐसा ही है यूजर #XAVIER और डेविड के नाम से ट्रेंड कर रहा है .
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर मीम्स का अलग क्रेज रहता है. यूजर अपनी हाजिर जवाबी को मीम्स के जरिए पेशकर लोगों को हंसाकर लोटपोट कर देते हैं. ट्विटर पर ऐसा ही यूजर #XAVIER और डेविड के नाम से ट्रेंड कर रहा है . इसके मजाकिया और व्यंग्यात्मक अंदाज में ली गई चुटकी को पढ़े बिना आप भी नहीं रह पाएंगे. लोगों की तरफ से किए जाने वाले सवालों के ये यूजर इस अंदाज में जवाब देता है कि दोबार वो कुछ लिखने से पहले सौ बार सोचेंगे.
जब कोई उससे पूछता है कि 'आई लव यू' सुनने से बेहतर क्या लगता है तो वे ये कह कर लाजवाब कर देता है कि ATM से निकलने पैसे की आवाज....
किसी ने उससे पूछा कि क्या चीज ज्यादा खतरनाक है, कोविड वायरस या कोविड19 तो उसने जो जवाब दिया उसने पूछने वाले को ही शर्मिंदा कर दिया...उसने कहा कि ज्यादा खतरनाक है आपका ज्ञान. दरअसल कोविड वायरस में कोविड19 बीमारी का नाम है, जबकि वायरस को कोरोना वायरस कहा जाता है....
एक यूजर ने शैंपू लगे फेस की फोटो शेयर कर लिखा, पता नहीं मुझसे लोग क्यों नफरत करते हैं.. जेवियर का जवाब पढ़कर दोबारा वह ऐसी पोस्ट नहीं करेगा... उसने लिखा क्योंकि तुम शैंपू खा रही हो. दरअसल लड़की ने जो फोटो शेयर की उसमें उसका मुंह खुला हुआ था.
सुंदर पिचई की फोटो शेयर कर लिखा कि 10 साल पहले उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया, आज मैं गूगल का सीईओ हूं और उसका पति मेरा नौकर.......इसका बंदे ने जो दिया उसका तोड़ ही नहीं है... उसने लिखा....तुम्हारे सीईओ होने के बाद भी वो तुम्हारी नहीं है..'वन्स ए लूजर आलवेज ए लूजर.'
एक यूजर ने अंडे को चाकू से छीलते हुए लिखा, ''क्या मैं अकेला हूं जो ये कर सकता है?'' इस पर जनाब का जवाब कुछ यूं रहा
वो कौन है ये जानने के लिए अब सोशल मीडिया की दुनिया खासकर ट्विटर के यूजर बेताब हैं, वैसे वो अपना नाम जेवियर बताता है. मुमकिन हो कि यही उसका असली नाम हो लेकिन हो सकता है ये सिर्फ दिखावे का नाम हो. दरअसल, सोशल मीडिया में हूबहू यही मीम्स डेविड के नाम से भी ट्रेंड कर रहे हैं. फिलहाल तो ये ट्रेंड हुए विनोद की तरह है जिसकी तलाश में यूजर जुटे हैं.
बहरहाल वो जेवियर हो या डेविड लेकिन उसने अपनी हाजिर जवाबी से ट्विटर यूजर्स की दिलचस्पी जगा दी है.
WATCH LIVE TV