8 फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, किसी को भी बना सकता था अपना भोजन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand764797

8 फीट लंबा मगरमच्छ दिखने से मचा हड़कंप, किसी को भी बना सकता था अपना भोजन

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को काबू कर सोन नदी में छोड़ दिया जाता है लेकिन बार-बार मगरमच्छों के ग्रामीण क्षेत्रों में आने की वजह से कभी भी किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.

सोनभद्र में आवास के सामने बैठा था मगरमच्छ.

सोनभद्र: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा बाजार स्थित गुरमा मोड़ के एक आवास के सामने देर रात मगरमच्छ दिखने से हड़कंप मच गया. संयोग रहा कि मगरमच्छ ने किसी के ऊपर हमला नहीं किया. कस्बे के पास मगरमच्छ होने की सूचना मिलने के बाद वहां काफी लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी गुरमा चौकी प्रभारी को दी गई साथ ही वन विभाग के गुरमा रेंज अधिकारियों को भी दी गई.  मौके पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी पहुंच कर मगरमच्छ पर काबू पाये और उसे सोन नदी में छोड़ दिया गया दरअसल गुरमा वैन रेंज में कई छोटी बड़ी बंधिया है जिनमे मगरमच्छ रहते है और भोजन की तलाश में इन इलाकों में अक्सर मगरमच्छ लिखाई देते हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है.

क्यों दिखते हैं इस क्षेत्र में मगरमच्छ
गुरमा  बाजार से सटा हुआ ही गुरमा वन रेंज  का जंगल भी है और जंगल में कई छोटी बड़ी बंधिया है और भोजन की तलास में अक्सर कस्बाई व ग्रामीण इलाको में आ जाते है। जिससे इन क्षेत्रों में मगरमच्छ को लेकर दहशत बनी रहती है हालांकि वन विभाग की टीम और पुलिस भी इस बात को लेकर उतनी ही सजग दिखाई देती है कि कोई भी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को काबू कर सोन नदी में छोड़ दिया जाता है लेकिन बार-बार मगरमच्छों के ग्रामीण क्षेत्रों में आने की वजह से कभी भी किसी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता.

डबल मर्डर केस में पेश नहीं हुए मुख्तार अंसारी, बीमारी का दिया हवाला

बैराज,जरको और बलुई बंधियो में हैं मगरमच्छ
वन क्षेत्र गुरमा और उसके आसपास कई छोटी-बड़ी बंधियां हैं जिनमें बैराज, जरको और बलुई बंधियो में मगरमच्छ पाए जाते हैं और भोजन की तलाश में यह मगरमच्छ ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों की तरफ अपना रुख करते हैं. यही वजह है कि यह मगरमच्छ बार-बार गांव या कस्बे के पास दिखाई देते हैं.

मगरमच्छ को पकड़कर नदी में छोड़ा गया
हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंच गए जिसमें गुरमा चौकी इंचार्ज अंजनी राय और गुरमा रेंजर बलवंत सिंह डिप्टी, रेंजर टीपी सिंह, वन दरोगा एसके दीक्षित समेत कई बंद करनी मौके पर पहुंचे वन रेंजर बलवंत सिंह ने बताया कि पकड़े गए मगरमच्छ की लंबाई तकरीबन 8 फीट है और यह नर प्रजाति का है और भोजन की तलाश में यह कस्बे की तरफ अपना रुख किया था अलग वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसे सोन नदी में छोड़ दिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news