सपा नेता का मोदी सरकार पर वार, कहा- इन्होंने जनता के साथ सिर्फ झूठ और छलावा किया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand688658

सपा नेता का मोदी सरकार पर वार, कहा- इन्होंने जनता के साथ सिर्फ झूठ और छलावा किया

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मोदी सरकार के कार्यकाल को जनता के साथ केवल झूठ और छलावा करार दिया है.

सपा नेता राम गोविंद चौधरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

लखनऊ: केंद्र की मोदी सरकार ने आज अपने दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा कर लिया. बीते वर्ष 30 मई को ही नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया था. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर जहां भाजपा नेता प्रधानमंत्री की उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी के 6 वर्ष के शासनकाल को पूरी तरह असफल करार देने में जुटा है.

इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने मोदी सरकार के कार्यकाल को जनता के साथ केवल झूठ और छलावा करार दिया है. राम गोविंद चौधरी ने कहा, ''मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में केवल और केवल सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम किया है. जितने भी सरकारी उपक्रम थे उसको बेचने का काम किया है.''

मोदी सरकार 2.0 की पहली सालगिरह पर CM योगी ने दी बधाई, लिखा- PM ने भारत के लोकतंत्र को दी नई दिशा

उन्होंने कहा, 'इस सरकार ने रेलवे तक को नहीं छोड़ा. दो करोड़ नौकरी देने का वादा 2014 में ही किया था, लेकिन एक नौकरी नहीं दी. करोना काल में 12 करोड़ नौकरियाँ चली गई हैं. यहां तक कि 370 हटाने का कोई फायदा नहीं हुआ. कश्मीर में आज भी बाहर का कोई व्यक्ति नौकरी नहीं पा सकता.'

सपा नेता राम गोविंद चौधरी ने कहा, ''ट्रिपल तलाक में न्याय देने की बात कही गई, लेकिन आपने शहीनबाग, घंटा घर पर जो मुस्लिम महिलाएं बैठी थीं, उसको भी देखा. आज नेपाल आंखें दिखा रहा है. चीन भारतीय जमीन पर कब्जा कर रहा है और ये एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं.''

WATCH LIVE TV

Trending news