उत्तर प्रदेश में शिक्षा के मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल ट्रिब्यूनल बनाने के मामले में आई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षा के मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल ट्रिब्यूनल बनाने के मामले में आई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. याचिका में इलाहाबाद हाइकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की है जिसमें हाइकोर्ट ने पांच मेंबर बेंच का गठन करके सुनवाई का आदेश ट्रिब्यूनल के बनाने के खिलाफ आई पीआईएल पर दिया था.
देखिए LIVE TV
क्या है पूरा मामला
यूपी सरकार के निर्णय के ख़िलाफ़ इलाहाबाद हाइकोर्ट और लखनऊ स्थित अवध बार एसोसिएशन ने 16 और 17 अगस्त को हड़ताल की थी. यूपी सरकार ने अगस्त में ही उत्तर प्रदेश एजुकेशन सर्विस एक्ट 2019 पास कर ट्रिब्यूनल बनाया था, जिसे राष्ट्रपति की संतुति मिलनी बाकी है.