यूपी में शिक्षा मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल ट्रिब्यूनल मामले पर 26 अगस्त को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand565158

यूपी में शिक्षा मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल ट्रिब्यूनल मामले पर 26 अगस्त को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश में शिक्षा के मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल ट्रिब्यूनल बनाने के मामले में आई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. 

यूपी सरकार के निर्णय के ख़िलाफ़ इलाहाबाद हाइकोर्ट और लखनऊ स्थित अवध बार एसोसिएशन ने 16 और 17 अगस्त को हड़ताल की थी.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षा के मामलों की सुनवाई के लिए स्पेशल ट्रिब्यूनल बनाने के मामले में आई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. याचिका में इलाहाबाद हाइकोर्ट के उस आदेश पर रोक लगाने की मांग की है जिसमें हाइकोर्ट ने पांच मेंबर बेंच का गठन करके सुनवाई का आदेश ट्रिब्यूनल के बनाने के खिलाफ आई पीआईएल पर दिया था. 

देखिए LIVE TV

क्या है पूरा मामला 
यूपी सरकार के निर्णय के ख़िलाफ़ इलाहाबाद हाइकोर्ट और लखनऊ स्थित अवध बार एसोसिएशन ने 16 और 17 अगस्त को हड़ताल की थी. यूपी सरकार ने अगस्त में ही उत्तर प्रदेश एजुकेशन सर्विस एक्ट 2019 पास कर ट्रिब्यूनल बनाया था, जिसे राष्ट्रपति की संतुति मिलनी बाकी है.

Trending news