Trending Photos
नई दिल्ली. एसएससी (SSC) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) 2020 की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2 फरवरी को जारी किया जाएगा. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
कब से शुरू होंगे आवेदन
वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 2 फरवरी से कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे.
कब होगा एग्जाम
इन पदों पर भर्तियों के लिए लिखित एग्जाम 1 जुलाई 2020 से आयोजित किया जाएगा. वहीं, जो अभ्यार्थी लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकेंगे.
2019 में 10 हजार पदों पर की गईं थी भर्तियां
आपको बता दें कि इससे पहले आयोग की तरफ से 2019 में मल्टी टास्किंग स्टाफ के 10 हजार पदों पर भर्तियां की गईं थी. 2019 में एसएससी द्वारा निकाली गई एमटीएस की करीब 10 हजार भर्तियों के लिए 38.58 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसके तहत नॉन टेक्निकल चपरासी, सफाईवाला, जमादार, जूनियर गेटेटनर ऑपरेटर, चौकीदार आदि पदों पर भर्तियां की गई थी.
परीक्षा का एग्जाम पैटर्न
अगर परीक्षा की बात करें तो पहले कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम (पेपर-1) होगा जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी होगा. ऑबजेक्टिव प्रश्न होंगे. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा. पेपर-2 में सफल अभ्यर्थियों को पेपर-2 में बुलाया जाएगा जो कि डिस्क्रिप्टिव पेपर होगा. मेरिट लिस्ट बनाने के लिए पेपर-1 के मार्क्स को नॉर्मलाइज किया जाएगा. पेपर-2 क्वालिफाइंग होगा.
WATCH LIVE TV