बदमाशों ने ‘ट्रेन 18’ पर पत्थर फेंक फोड़ दिए शीशे, पहले भी हो चुकी ऐसी घटना
Advertisement

बदमाशों ने ‘ट्रेन 18’ पर पत्थर फेंक फोड़ दिए शीशे, पहले भी हो चुकी ऐसी घटना

इससे पहले 20 दिसंबर को इसी ट्रेन पर दिल्ली और आगरा के बीच ट्रायल के दौरान भी पथराव किया गया था.

‘ट्रेन 18’ पर उसके ट्रायल के दौरान पथराव किया गया.

नई दिल्ली: कुछ बदमाशों ने शुक्रवार को नई ‘ट्रेन 18’ पर उसके ट्रायल के दौरान पथराव किया. इसी तरह की घटना करीब एक महीने पहले भी हुई थी. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जख्मी नहीं हुआ. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. यह घटना ट्रेन के शकूरबस्ती से रवाना होने के बाद हुई थी. ट्रेन को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना था, जहां से ट्रेन इलाहाबाद तक अपना अभ्यास परिचालन शुरू करती. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मी ट्रेन की सुरक्षा कर रहे थे.

उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचने पर सुरक्षा दल ने ट्रेन पर पथराव की होने की सूचना दी. डीएलटी (दिल्ली लाहौरी गेट) पोस्ट के तहत सदर इलाके के पास ट्रेन के दूसरे डिब्बे को पत्थर लगा है. उन्होंने बताया कि टी-18 में मौजूद रेल कर्मी ने सुरक्षा दल को सूचना दी कि कोच संख्या 188320 की खिड़की के शीशे पर पत्थर मारा गया है.

इससे पहले 20 दिसंबर को इसी ट्रेन पर दिल्ली और आगरा के बीच अभ्यास परिचालन के दौरान भी पथराव किया गया था.

 

Trending news