up news: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 123 किलोमिटर पर कूरेभार थाना के गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है. हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई है.
Trending Photos
sultanpur news: सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार को बड़ा हादसा हुआ, जहां लखनऊ से बिहार जा रही एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई. इसमें तीन लोगों की मौत की खबर है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 123 किलोमीटर दूर कूरेभार थाना के गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. लखनऊ से बिहार की तरफ एक कार जा रही थी. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है. एक गंभीर रूप से घायल है. घायल को अस्पताल भेजा गया है. मौके पर पुलिस पहुंची. डीएम कृतिका ज्योत्सना ने कहा कि घायलों को इलाज कराया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक सुल्तानपुर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई है. कार में सवार पति-पत्नी समेत तीन लोग की मौत हो गई है.
पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र के मुताबिक कार में कुल चार लोग सवार थे. जिनमें से तीन की घटना पर ही मौत हो गई है. जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई. पुलिस विधिक कार्यवाही कर रही है.
श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी
शाहजहांपुर में थाना कटरा के हुलास नगला के पास एनएच 24 पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई है. लगभग एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए हैं. दरअसल श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा हो गया है. सूत्रों के मुताबिक सभी श्रद्धालु बदायूं के रहने वाले थे. स्थानीय लोगों की मदद से श्रद्धालुओं को बस से बाहर निकला गया है.
दो बाइकों की टक्कर में चार लोग गंभीर
जौनपुर चंदवक थाना क्षेत्र के बगेरवा गांव के समीप दो बाइक के टक्कर में चार छात्र बुरी तरह घायल हो गए है. आनन फानन में ग्रामीणों के मदद से सीएचसी डोभी ले जाया गया है. दो की हालत देखकर डाक्टरो की टीम द्वारा वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है. वहीं दो की हालत स्थिर बताई गई है.