अदालतों में महिला वकीलों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, इन दिन होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand543165

अदालतों में महिला वकीलों की सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर, इन दिन होगी सुनवाई

दरवेश सिंह यादव की आगरा अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति सूर्य कांत की अवकाश पीठ ने इसे ‘‘गंभीर मामला’’ करार देते हुए कहा कि वकील इंदु कौल की ओर से दायर याचिका पर वह अगले मंगलवार को सुनवाई करेगी.

बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की एक अन्य वकील मनीष शर्मा ने तीन गोलियां मार हत्या कर दी थी.

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की हत्या के बाद अदालत में महिला वकीलों की सुरक्षा के संबंध में दायर याचिका पर 25 जून को सुनवाई करने के लिए शुक्रवार को राजी हो गया.

आगरा की अदालत परिसर में मारी गई थी गोली
दरवेश सिंह यादव की आगरा अदालत परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति सूर्य कांत की अवकाश पीठ ने इसे ‘‘गंभीर मामला’’ करार देते हुए कहा कि वकील इंदु कौल की ओर से दायर याचिका पर वह अगले मंगलवार को सुनवाई करेगी.

पीड़ित का जानकार था आरोपी
बार काउंसिल की पहली महिला अध्यक्ष दरवेश सिंह यादव की एक अन्य वकील मनीष शर्मा ने तीन गोलियां मार हत्या कर दी थी. आरोपी वकील लंबे समय से पीड़ित का जानकार था. आगरा अदालत परिसर में हत्या के बाद राज्य सरकार ने कहा था कि वह उच्च न्यायालय और जिला अदालत परिसरों में उचित सुरक्षा मुहैया कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.

Trending news