चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग मामला: पीड़िता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Advertisement

चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग मामला: पीड़िता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पीड़िता को SIT की टीम ने उसके घर से गिरफ्तार किया. पहले उसका मेडिकल टेस्ट करवाया गया फिर से उसे ACJM कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

चिन्मयानंद ब्लैकमेलिंग मामला: पीड़िता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

शिव कुमार, शाहजहांपुर: चिन्मयानंद मामले में यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पीड़िता को SIT ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पीड़िता पर आरोप है कि उसने स्वामी चिन्मयानंद ब्लैकमेल किया और 5 करोड़ रुपये की मांग की. SIT की टीम आज सुबह पीड़िता के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पहले उसे कोतवाली थाना ले जाया गया और फिर उसका मेडिकल टेस्ट किया गया.  मेडिकल टेस्ट के बाद पीड़िता को ACJM कोर्ट में पेश किया गया.

कोर्ट ने पीड़िता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. कड़ी सुरक्षा के बीच SIT की टीम उसे जेल लेकर गई.  बता दें, स्वामी चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिंग मामले में पीड़िता के तीन साथियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल, तीनों न्यायिक हिरासत में हैं. बेटी की गिरफ्तारी पर पीड़िता के पिता ने SIT की कार्रवाई पर गंभीर सवाल उठाए.

Trending news