बुलंदशहर: जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां ले उड़े चोर, आरती पात्र और दानपेटी भी नहीं छोड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand748648

बुलंदशहर: जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां ले उड़े चोर, आरती पात्र और दानपेटी भी नहीं छोड़ा

चोर भगवान श्वेतांबर के सोने-चांदी के आभूषण, चांदी का छत्र, सोने-चांदी की पूजा की आरतियां समेत चार दानपात्रों में रखे लाखों रुपए भी ले उड़े. 

बुलंदशहर: जैन मंदिर से अष्टधातु की मूर्तियां ले उड़े चोर, आरती पात्र और दानपेटी भी नहीं छोड़ा

 बुलंदशहर: मोहित गौमत बुलंदशहर: बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाने क्षेत्र के केशरीवाड़ा स्थित जैन मंदिर से चोरों ने बेशकीमती मूर्तियां और लाखों रुपए के जेवरात पार कर दिए. पुजारी ने बताया कि आज सुबह जब वह मंदिर पहुंचे और गेट खोला तो उन्हें ऊपर लगी जाली टूटी हुई मिली. उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में छानबीन की तो पता चला कि अष्ट धातु की श्वेतांबर भगवान की तीन मूर्तियां गायब हैं.

बाबरी विध्वंस केस में CBI कोर्ट 30 SEP को सुनाएगा फैसला, आडवाणी और जोशी भी हैं आरोपी

चोर भगवान श्वेतांबर के सोने-चांदी के आभूषण, चांदी का छत्र, सोने-चांदी की पूजा की आरतियां समेत चार दानपात्रों में रखे लाखों रुपए भी ले उड़े. मंदिर के अधिकारी ने बताया कि जिन मूर्तियों की चोरी हुई है वे 70% सोने के साथ बेशकीमती अष्ट धातु से बनी हैं. ये मूर्तियां काफी प्राचीन थीं.

UP: पूर्वांचल के 12 जिलों में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 27 की मौत, कई बुरी तरह झुलसे

घटना की सूचना मिलने पर सिकंदराबाद सीओ नम्रता श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मंदिर पहुंचीं और गहनता से छानबीन की. पुलिस का कहना है कि मंदिर की ओर से तहरीर दी गई के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दोषियों की तलाशी शुरू हो चुकी है. जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

WATCH LIVE TV

Trending news