इस बार खास होगी अयोध्‍या की दिवाली, तैयारियों में जुटा प्रशासन
Advertisement

इस बार खास होगी अयोध्‍या की दिवाली, तैयारियों में जुटा प्रशासन

इस साल 6 नवंबर को अयोध्‍या में छोटी दिवाली पर मनाया जाएगा दीपोत्‍सव.

अयोध्‍या में इस बार खास दिवाली मनाने की हो रही तैयारी. (फाइल फोटो)

फैजाबाद : इस साल नवंबर में मनाए जाने वाले दिवाली के त्‍योहार पर अयोध्‍या में खास सजावट दिखाई देगी. 6 नवंबर को छोटी दिवाली मनाई जाएगी. इस दिन अयोध्‍या में दीपोत्‍सव मनाया जाएगा. इस बार इसके लिए खास तैयारियां की गई हैं. शुक्रवार को प्रमुख सचिव पर्यटन ने इसकी तैयारियों को लेकर कलेक्‍ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में कुछ अहम निर्णय लिए गए.

  1. दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल भी आएगा
  2. 4 देशों की रामलीलाओं को होगा मंचन
  3. मंदिरों में होगी खास सजावट और रौशनी

1. इस बार 3 लाख दीये से प्रकाशमय होगी अयोध्या. इसके लिए विश्व विद्यालय के 5500 छात्र-छात्राओं को लगाया जाएगा.
2. अयोध्या और फैजाबाद के मंदिरों की खास सजावट होगी.
3. तीन दिनों तक मनाया जाएगा दीपोत्सव.
4. लोगों के सहयोग से सरयू नदी के उस पार होगी आकर्षक आतिशबाजी.
5. दीपोत्सव कार्यक्रम में गुप्तार घाट व भरत कुण्ड को शामिल किए जाने का प्रस्ताव.
6. राम की पैड़ी के साथ-साथ सभी घाटों पर होगा दीपोत्सव.
7. इस साल कार्यक्रम में कोरिया के हाई स्टेटिंग दल के प्रतिभाग करने की भी संभावना है.
8. दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कोरियाई दल भी प्रस्तुत कर सकता है अपना कार्यक्रम.
9. चार देशों के रामलीला दल लेंगे हिस्‍सा और प्रस्तुत अपने देशों की रामलीलाओं का करेंगे मंचन.
10. इस बार दीपोत्सव के पहले कुंभी मेले की तरह पोस्टर बनवाकर हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, पर्यटन स्थल व सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे.
11. दोनों पुलों पर दोनों तरफ होगी लाइटिंग.
12. मंदिरों को फूल मालाओं से सजाया जाएगा.
13. पहले की तरह सूचना विभाग की ओर से निकाली जाएंगी झांकियां. साथ ही लगाए जाएंगे होर्डिंग्स, बैनर और गेट.
14. इस बार पर्यटन विभाग की तरफ से कराई गई लाइटिंग दीपावली के दिन भी लगी रहेगी.

Trending news