दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के बाद हिली धरती, 3.5 तीव्रता का भूकम्प
Advertisement

दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के बाद हिली धरती, 3.5 तीव्रता का भूकम्प

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन भी हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं. उत्तराखंड में भी आंधी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. 

 

आंधी-तूफान के बीच हुई हल्की बारिश

नोएडा: दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी और बारिश के बाद भूकम्प के झटके महसूस किए गए. दोपहर 1.45 बजे महसूस किए गए भूकम्प के झटके. रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई है. एक महीने के भीतर यह तीसरा मौका है जब दिल्ली-एनसीआर की धरती हिली है. इससे पहले दोपहर में तेजी, आंधी-तूफान के हल्की बारिश भी हुई. आचनक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बड़ा तूफान आया. नोएडा समेत कई इलाकों में बारिश भी हो रही है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में कई इलाकों में तेज आंधी-तूफान है. धूल-भरी तेज हवाओं से चारों ओर धुंध छा गई है. सड़कों से लेकर आसमान तक धूल ही धूल दिखाई दे रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 से 3 दिन भी हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं. उत्तराखंड में भी आंधी के साथ ओलावृष्टि हो सकती है. 

कोरोना की चपेट में आए UP के 71 जिले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3373, अब तक 74 की मौत  

मौसम विभाग के मानें तो बारिश के बावजूद भी तापमान में ज्यादा गिरावट आने के आसार नहीं हैं. अगले 2 से 3 दिन भी हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी. इसके साथ ही तेज आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि के भी आसार हैं.

Trending news