कोरोना की चपेट में आए UP के 71 जिले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3373, अब तक 74 की मौत
Advertisement

कोरोना की चपेट में आए UP के 71 जिले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 3373, अब तक 74 की मौत

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम 6 बजे जारी स्टेट हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के अब तक 3373 मामले सामने आ चुके हैं.

फाइल फोटो

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 163 नए मामले सामने आए. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार शाम 6 बजे जारी स्टेट हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना के अब तक 3373 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें 1499 मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. शनिवार शाम तक के आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 1800 है. वहीं राज्य में अब तक कोरोना से 74 मौतें हुई हैं.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के जिलेवार आंकड़े
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़े केंद्र आगरा में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 743 हो गई है. इसके अलावा कानपुर में 292, लखनऊ में 250, सहारनपुर में 205, गौतमबुद्ध नगर में 226, मेरठ में 220,  फिरोजाबाद में 191, मुरादाबाद में 126, गाजियाबाद में 132, वाराणसी में 82, बुलंदशहर में 57,  हापुड़ में 56, अलीगढ़ में 55, मथुरा में 52, रायबरेली में 47, बिजनौर में 42, बस्ती में 37,  अमरोहा में 32, संतकबीर नगर में 30, जौनपुर में 30, शामली में 31, रामपुर में 27, मुजफ्फरनगर में 24, संभल-बहराइच में 22, सिद्धार्थनगर-सीतापुर में 20, बागपत में 18,  बांदा में 17, बदायूं में 16, प्रयागराज-झांसी में 15-15, औरैया में 13, प्रतापगढ़-एटा-मैनपुरी में 12-12, बरेली में 11, गोंडा में 10, हाथरस में 9, श्रावस्ती-जालौन-आजमगढ़-कन्नौज में 8-8, महाराजगंज-गाजीपुर में 7-7, चित्रकूट में 6, लखीमपुर खीरी-गोरखपुर-उन्नाव में 4-4, मिर्जापुर-कासगंज-सुल्तानपुर-पीलीभीत-अमेठी-संभल-कुशीनगर-भदोही-कानपुर देहात में 3-3, महोबा-बाराबंकी-कौशांबी-देवरिया-बलरामपुर- हरदोई-इटावा में 2-2, मऊ-अयोध्या-शाहजहांपुर- हमीरपुर-ललितपुर और फर्रुखाबाद में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: शारजाह से उत्तर प्रदेश के 182 लोगों को लेकर लखनऊ पहुंची AIR INDIA की फ्लाइट

अब तक कोरोना से 74 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश में अब तक 74 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना हॉटस्पॉट आगरा में मरने वालों का आंकड़ा 21 है. जबकि मेरठ में 11, मुरादाबाद में 7, कानपुर में 6, मथुरा में 4, फिरोजाबाद में 4, अलीगढ़ में 3, गाजियाबाद में 2 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि मैनपुरी-झांसी-बिजनौर-बस्ती-वाराणसी-बुलंदशहर-लखनऊ-कानपुर देहात-एटा-बरेली-श्रावस्ती-अमरोहा-प्रयागराज में 1-1 कोरोना मरीज की मौत हुई है.

WATCH LIVE TV: 

Trending news