सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बसों में महज 50 फीसदी सवारी ही मौजूद रहेंगीं. कोरोना काल में यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जाएगा.
Trending Photos
देहरादून: उत्तराखंड में एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए बसों के संचालन का इंतजार कर रहे लोगों के राहत भरी खबर है. उत्तराखंड परिवहन निगम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बंद की गई बस सेवा को एक बार फिर संचालित करने का फैसला लिया है.
25 जून यानी गुरुवार से देहरादून से दूसरे जिलों और शहरों के लिए बसों का संचालन किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए बसों में महज 50 फीसदी सवारी ही मौजूद रहेंगीं. कोरोना काल में यात्रियों से दोगुना किराया वसूला जाएगा. यानी परिवहन निगम की बसों से यात्रा करना महंगा होगा.
परिवहन निगम के जीएम संचालन दीपक जैन ने बताया कि राजधानी देहरादून से हरिद्वार, मसूरी, डाकपत्थर, ऋषिकेश, चमोली, उत्तरकाशी जैसे शहरों के लिए बस चलाने का प्लान तैयार किया गया है. आज हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. उन्होंने बताया कि अब परिवहन निगम के कर्मचारियों को अटल आयुष्मान सेवा का भी लाभ मिलेगा.