जाट आइकॉन के नाम पर यूनिवर्सिटी BJP का ढोंग, सपा करेगी अटल जी के गांव का विकास: अखिलेश
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand986312

जाट आइकॉन के नाम पर यूनिवर्सिटी BJP का ढोंग, सपा करेगी अटल जी के गांव का विकास: अखिलेश

भाजपा ने यूनिवर्सिटी को 'जाट आइकॉन' राजा महेंद्र प्रताप सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया, वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे ढोंग करार दिया. उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह आजीवन सांप्रदायिकता और संकीर्ण राजनीति के विरोधी रहे, उन्होंने लोकसभा चुनाव में एक बड़े भाजपा नेता की जमानत जब्त कराई थी.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव. (File Photo)

लखनऊ: अलीगढ़ में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे, उसी समय राजधानी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार की खामियां गिना रहे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 सितंबर को अलीगढ़ में जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 सितंबर 2019 को इस यूनिवर्सिटी की स्थापना का वादा अलीगढ़ की जनता से किया था.

''जाट आइकॉन के नाम पर विश्वविद्यालय भाजपा का ढोंग है''
भाजपा ने इस यूनिवर्सिटी को 'जाट आइकॉन' राजा महेंद्र प्रताप सिंह के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया, वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे ढोंग करार दिया. उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह आजीवन सांप्रदायिकता और संकीर्ण राजनीति के विरोधी रहे, उन्होंने लोकसभा चुनाव में एक बड़े भाजपा नेता की जमानत जब्त कराई थी. अखिलेश 1957 के लोकसभा चुनाव की बात कर रहे थे, जब राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने निर्दलीय उम्मीदवार होते हुए भी जीत दर्ज की थी, जबकि जनसंघ से चुनाव लड़ रहे अटल बिहारी वाजपेयी तीसरे स्थान पर रहे थे.

अफसरों की लिस्ट बनी है, मनमानी के लिए सिर्फ 4-5 महीने हैं
अखिलेश यादव ने कहा कि वादा खिलाफी और झूठ बोलने में माहिर भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकाल में सिर्फ रंग और नाम बदले हैं. उसे विश्वविद्यालय का शिलान्यास करने के बजाय झूठ बोलने का प्रशिक्षण केन्द्र बनवाना चाहिये. अपने कार्यकाल के दौरान योगी सरकार ने सिर्फ समाजवादी सरकार के कामों को अपना नाम दिया है. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि सरकार के इशारे पर गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारियों की सूची उनके पास है. उन अधिकारियों के पास मनमानी के लिये सिर्फ 4-5 महीने और बचे हैं. सपा सरकार बनने के बाद उन पर कार्रवाई तय है. गरीबों के उजड़े घरों को फिर से बसाया जायेगा.

सरकार बनने पर करेंगे पूर्व पीएम वाजपेयी के गांव का कायाकल्प
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वाले समाजवादियों के काम चुराकर अपने नेताओं के नाम रख रहे हैं. भाजपा ने अपने नेताओं को भी सम्मान नहीं दिया है, इसका प्रत्यक्ष उदाहरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पैतृक गांव बटेश्वर है. भाजपा सरकार ने यहां विकास के बड़े-बड़े वादे किये थे लेकिन आज भी बटेश्वर उपेक्षा का शिकार है. सपा सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में बटेश्वर में मंदिरों का जीर्णोंद्धार कराया, साइकिल पथ बनवाये. अगले साल यूपी की सत्ता संभालने के बाद सपा सरकार पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के आगरा स्थित पैतृक गांव में विश्वविद्यालय और अस्पताल का निर्माण करायेगी. इस गांव को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेगी.

WATCH LIVE TV

Trending news