Atiq Ahmed and Ashraf in Police Custody: अतीक और अशरफ पुलिस कस्टडी में है. पुलिस, एटीएस और एसटीएफ रोजाना दोनों आरोपियों से उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पूछताछ कर रही हैं. शुक्रवार को भी एटीएस ने माफिया अतीक से पूछताछ कर अहम जानकारियां जुटाईं.
Trending Photos
Atiq Ahmed and Ashraf in Police Custody: उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder) में शामिल आरोपी माफिया अतीक अहमद और अशरफ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी है. जल्द ही माफिया ब्रदर्स पर यूएपीए (Unlawful Activities Prevention Act) के तहत मुकदमा दर्ज होगा. एटीएस (ATS) को माफिया अतीक और अशरफ से पूछताछ में अहम सुराग मिले हैं. अतीक और अशरफ के आईएसआई (ISI) और पाकिस्तान कनेक्शन (Atique Ahmed Pakistan Connection) को लेकर जानकारी मिली है. ऐसे में एटीएस की तरफ से माफिया ब्रदर्स पर केस दर्ज कराया जाएगा. वहीं, अतीक ने पूछताछ में बताया है कि उमेश पाल की हत्या की प्लानिंग को लेकर पत्नी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) से बातचीत हुई थी. हत्याकांड को अंजाम दिलाने में शाइस्ता की बड़ी भूमिका है.
एटीएस को मिली कई अहम जानकारी
शुक्रवार को करीब चार घंटे से ज्यादा समय तक एटीएस ने एटीएस की टीम ने माफिया अतीक से विदेशी असलहों और आईएसआई के अलावा पाकिस्तान कनेक्शन पर पूछताछ की थी. एटीएस को पूछताछ के दौरान पंजाब प्रांत के असलहा तस्कर को लेकर जानकारी मिली है. पूछताछ के प्रमुख अंश को एटीएस ने रजिस्टर में भी दर्ज किया. वहीं सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने अतीक और अशरफ की निशानदेही पर सरावा गांव से असलहा बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल उमेश पाल हत्याकाण्ड में किया गया था.
शाइस्ता से उमेश की हत्या की पूरी प्लानिंग को लेकर बातचीत हुई थी
अतीक ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं. माफिया ने बताया कि उसकी शाइस्ता से सारे लड़कों के बीच तालमेल रखने, हथियार देने और हत्या के बाद वापस हथियार हिफाजत से रखने के बारे में बात हुई थी. उसने ही शाइस्ता को बताया था कि हथियार कहां से मिलेंगे. हत्या के बाद लड़के हथियार कहां रखेंगे और कत्ल के दौरान पैसों की व्यवस्था कहां से होगी.
अतीक के घर बरामद लाखों की नगदी मामले में खुलासा
वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने एक बिल्डर को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इस दौरान माफिया अतीक के घर बरामद लाखों की नगदी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस और एसटीएफ की जांच पड़ताल में पता चला है कि लखनऊ के बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम ने हत्याकांड से दो दिन पहले 80 लाख रुपये एनकाउंटर में मारे गए असद को दिए थे. ये रुपये उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों के बीच डिट्रीब्यूट होना था. उन्हीं 80 लाख रुपयों में से 74 लाख 62 हजार रुपये की नगदी और दस असलहे माफिया अतीक के दफ्तर से 21 मार्च को पुलिस ने बरामद किए थे. साथ ही अतीक के मुंशी राकेश लाला और ड्राइवर कैश समेत 5 गिरफ्तारी की हुई थी.
अल्लाह की चीज थी अल्लाह के पास गई, असद के एनकाउंटर पर बोला अतीक अहमद का भाई अशरफ