Liquor Shop Closed: शराब के शौकीन तो दुनियाभर में हैं लेकिन कम लोगों को पता है कि साल में किन-किन दिनों पर शराब की दुकानें बंद रहती हैं.अगस्त से लेकर दिसंबर तक ड्राई डे की लिस्ट के बारे में आइए जानें.
Trending Photos
Dry Day List: शराब के शौकीनों को शराब के बारे में करीब करीब हर चीज पता होती है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि आखिर शराब की दुकानें कब कब बंद होती हैं, अगस्त से लेकर दिसंबर तक कौन कौन सी तारीख को ड्राई डे होता है यानी शराब की दुकानें बंद हैं, आइए इसकी पूरी लिस्ट देखें.
पहले जानिए- ड्राई डे क्या है?
ड्राई डे एक ऐसा दिन या तारीख होती है जब शराब की सरकारी दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब की बिक्री नहीं की जाती है यानी बिक्री पर रोक होती है. त्योहार या चुनाव का दिन भी हो सकता है या कोई नेशनल हॉलिडे पर भी शराब बेचने पर रोक लगाई जा सकती है. जैसे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस), 2 अक्टूबर (गांधी जयंती), त्योहार या चुनाव के दिन, ये सभी ड्राई डे हो सकते हैं.
शराब की दुकान कब-कब बंद रहेंगी
दरअसल, शराब की दुकान अगर एक दिन भी बंद हो तो शराब के शौकीन लोग परेशान होने लगते हैं, क्योंकि ड्राई डे पर शराब बिक्री पूरी तरह से बैन होता है. तय दिन अगर कोई दुकानदार शराब बेचते पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी तौर पर जुर्माना का प्रावधान है.
ड्राई डे की पूरी लिस्ट
अगस्त में 2 दिन ड्राई डे हैं.
15 अगस्त, बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर.
26 अगस्त, सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर.
सितंबर में भी 2 दिन शराब नहीं बेची जाएगी.
7 सितंबर, शनिवार को गणेश चतुर्थी (केवल महाराष्ट्र में) के मौके पर.
17 सितंबर, मंगलवार को ईद-ए-मिलाद और अनंत चतुर्दशी के मौके पर.
वहीं अक्टूबर में 4 दिन शराब ब्रिकी बैन.
2 अक्टूबर, मंगलवार को गांधी जयंती के मौके पर
8 अक्टूबर, सोमवार के दिन निषेध सप्ताह (केवल महाराष्ट्र में) के मौके पर.
12 अक्टूबर, शनिवार को दशहरा के मौके पर.
17 अक्टूबर, गुरुवार को महर्षि वाल्मिकी जयंती पर.
इसके अलावा नवंबर में 3 दिन शराब नहीं मिलेगा.
1 नवंबर, शुक्रवार को दिवाली के मौके पर.
12 नवंबर, मंगलवार को कार्तिकी एकादशी के मौके पर.
15 नवंबर, शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के मौके पर.
2024 साल के आखिरी महीने दिसंबर में केवल 1 दिन शराब की दुकान बंद रखी जाएगी.
25 दिसंबर, मंगलवार को क्रिसमस के मौके पर.
ड्राई डे के क्या नियम है-
बता दें कि ड्राई डे के दिन कोई भी व्यक्ति देश या राज्य में शराब बेच या खरीद नहीं सकता है, अन्यथा पुलिस सख्त कार्रवाई के तहत जुर्माना भी लगता है. कुछ स्थिति में पुलिस शराब लाइसेंस को रद्द कर सकती है.
और पढ़ें- UPUMS Vacancy: विभिन्न पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, एक लाख तक होगी सैलेरी, नोटिफिकेशन जारी