Government Job 2024: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) ने अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके जरिए सरकारी नौकरी का सपना पूरा किया जा सकता है. लाखों की सैलरी कमाने के लिए यह अच्छा मौका है.
Trending Photos
UPUMS Vacancy, लखनऊ: उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंस (UPUMS) द्वारा अलग अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन निकाले गए हैं. सरकारी नौकरी करने का सपना पूरा करने के लिए यह एक सुनहरा मौका होगा. लाखों की सैलरी कमाने का मौका भी होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवारों की भर्ती ग्रुप सी के साथ ही इटावा, उत्तर प्रदेश में कर दी जाएगी. आवेदन के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जोकि upums.ac.in है. भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही हो पाएगी. आवेदन की प्रक्रिया 3 अगस्त, 2024 से शुरू है और अप्लाई करने की आखिरी तिथि 24 अगस्त, 2024 है.
इन पदों पर भर्तियां
1. सीनियर एडिमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट के 30 पद
2. स्टेनोग्राफर के 30 पद
3. जूनियर मेडिकल रिकॉर्ड ऑफिसर के 3 पद
4. फार्मासिस्ट ग्रेड 2 के 10 पद
5. जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के 5 पद
6. जूनियर ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 4 पद
7. उम्मीदवारों की नियुक्ति कुल 82 पदों पर की जाएगी.
अप्लाई का तरीका
1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upums.ac.in पर जाएं.
2. होम पेज पर “what’s new” सेक्शन पर जाएं.
3. “Multiple Post Recruitment-2024” टैब पर क्लिक करें.
4. अपनी पसंद की पोस्ट पर अप्लाई करें.
5. अपना रजिस्ट्रेशन करें.
6. एप्लीकेशन फॉर्म को भरें.
7. एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भरकर सबमिट करें.
आवेदन के लिए 2360 रुपये फीस के तौर पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को देनी होगी. एससी और एसटी उम्मीदवार को 1416 रुपये फीस देनी होगी. सिलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को हर माह 25 हजार रुपये से लेकर 1 लाख 12 हजार रुपये की सैलरी मिल पाएगी. अलग- अलग पदों के लिए आयु सीमा के साथ ही शैक्षणिक योग्यता भी अलग अलग अलग तय की गई है. ऐसे में उम्मीदवारों को ऐसी सलाह दी जा रही है कि आवेदन से पहले वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पहले पढ़ें.