Dhirendra shastri Video : बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक ऐसा बयान दिया है कि इसके बाद वो सुर्खियों में हैं. छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर ने कुछ ऐसा कह दिया कि लोगों का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूट रहा है.
Trending Photos
Dhirendra shastri ne mahilao ko bataya khali plot: बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं. छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधिश्वर के पद पर आसीन बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर खूब चर्चा है. बाबा ने अपने बयान में महिलाओं को लेकर कुछ ऐसा कहा कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
"प्लॉट खाली है"
दरअसल, मामला हालही का है जिसमें उन्होंने एक विवादित बयान दिया. सोशल मीडिया पर उनका बयान तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें महिलाओं के सिंदूर और मंगलसूत्र को लेकर वो अपनी बात रख रहे हैं. सिंदूर नहीं लगाने वाली महिलाओं को उन्होंने खाली प्लॉट कहा, उनके इस तरह के संबोधन से कई लोगों के मन में गुस्सा भी है. पंडित शास्त्री ने अपने बयान में कहा कि अगर सिंदूर और मंगलसूत्र शादीशुदा महिला ने नहीं पहना है तो उसे देख हमलोग सोचते है कि अभी प्लॉट खाली है.
हमें भी पता लगाना है कौन-कौन से प्लॉट ख़ाली हैं. पहनो तुम भी मंगलसूत्र और भरो माँग.
कमबख़्त, एक उचक्के को बाबा बना दिया गया है. शर्म आती है कि किस समाज में रहती हैं हम औरतें. सच में भाग्यहीन हैं. https://t.co/YljgDHkk3S
— Sujata (@Sujata1978) July 15, 2023
फालतू कुत्ते वाला बयान
वायरल वीडियो में उनको कहते सुना जा सकता है कि जिस स्त्री की शादी हुई हो उसकी दो पहचान होती है. मांग का सिंदूर और गले का मंगलसूत्र. मांग में सिंदूर न हो और मंगलसूत्र न हो गले में तो हम लोग समझते है कि अभी ये प्लाट खाली है. मांग में सिंदूर और गले में मंगल सूत्र हो तो हम लोग दूर से ही समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो चुकी है. बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कुत्ते का उदाहरण दिया और कहा कि एक होता है पालतू और एक फालतू होता है. जिस कुत्ते के गले में पट्टा हो वो पालतू है, वैसे ही जो राम जी का पालतू हो जाता है गले में उसके कंठी होती है और जो नहीं होता वो बिना माला का होता है.
और पढ़ें- Ravivar Puja: रविवार के दिन कैसे करें ग्रहों के राजा सूर्य देव की पूजा, इन नियमों का सख्ती करें पालन
WATCH: आसमान से दिखा नोएडा के कई सेक्टर में बाढ़ का विकराल रूप, डरा रहा है वीडियो