Varanasi Hindi News: वाराणसी में एक अनोखा नजारा देखने को मिला. जहां SDM ने वकीलों से विवाद के बाद मैदान में कार से कोर्ट लगा दी. इस अनोखी कार्रवाई ने जनता और वकीलों का ध्यान खींचा. आइए जानते है पूरा मामला?
Trending Photos
Varanasi Latest News: यूपी के वाराणसी में एक ट्रेनी आईएएस अधिकारी के अनूठे अंदाज ने सबको हैरान कर दिया. एसडीएम राजातालाब सई आश्रित शाकमुरी ने वकीलों से विवाद के बाद मैदान में ही अपनी गाड़ी में कोर्ट की सुनवाई शुरू कर दी. गाड़ी के लाउडस्पीकर से एक-एक वादी को बुलवाकर सुनवाई की गई. यह दृश्य इतना हैरान करने वाला था कि लोगों की भीड़ जुट गई और लोग वीडियो बनाने लगे.
क्या है मामला?
यह घटना मंगलवार सुबह राजातालाब तहसील की है. एसडीएम शाकमुरी कोर्ट में एक फाइल पर आदेश करने को लेकर वकील संतोष चौबे से बहस कर रहे थे. जब एसडीएम ने मामले की अगली सुनवाई के लिए डेट लगा दी, तो वकील ने इसका विरोध किया और बार एसोसिएशन से शिकायत कर दी. इसके बाद वकीलों ने कोर्ट का बहिष्कार कर दिया और वादियों को भी कोर्ट में प्रवेश नहीं करने दिया.
यह देख एसडीएम ने कोर्ट से बाहर आकर अपनी कार खड़ी की और वहीं से सुनवाई शुरू कर दी. गाड़ी के लाउडस्पीकर से वादियों को फाइल नंबर के साथ बुलवाया गया और वे कार के पास आकर अपना पक्ष रखने लगे. इस दृश्य ने वहां खड़ी भीड़ को आकर्षित किया और कुछ वकील भी इस अनोखी सुनवाई को देखने के लिए बाहर आए.
जब वकीलों ने इस पर विरोध किया और नारेबाजी शुरू की, तो कुछ सीनियर वकील एसडीएम के पास गए और उन्हें मनाया. इसके बाद, करीब एक घंटे बाद एसडीएम कोर्ट रूम में वापस गए.
वकील विकास सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह न्याय की गरिमा का उल्लंघन है और ऐसी कार्यशैली को स्वीकार नहीं किया जा सकता. यह पूरी घटना न्यायिक प्रक्रिया के प्रति अनुचित व्यवहार का उदाहरण है, और वे बार एसोसिएशन के माध्यम से इसकी शिकायत सीनियर अफसरों से करेंगे.
इसे भी पढे़ं:
Sonbhadra News: यूपी से ले जाकर किशोरी को राजस्थान में बेचा, कांग्रेस नेता समेत सात को पुलिस ने दबोचा
उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Varanasi Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!