Sonia Akhtar : बांग्लादेश से एक और महिला अपने बच्चे के साथ नोएडा पहुंच गई है. नोएडा आई सोनिया अख्तर का आरोप है कि उसके पति ने बांग्लादेश में मुस्लिम धर्म अपनाया था और उसके साथ निकाह करके पिछले 2 साल से साथ रह रहे थे. अब पहचानने से इनकार कर रहा.
Trending Photos
Sonia Akhtar : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर इन दिनों सुर्खियों में है. सीमा हैदर की तरह ही बांग्लादेश से एक और महिला अपने बच्चे के साथ नोएडा पहुंच गई है. नोएडा आई सोनिया अख्तर का आरोप है कि उसके पति ने बांग्लादेश में मुस्लिम धर्म अपनाया था और उसके साथ निकाह करके पिछले 2 साल से साथ रह रहे थे. सोनिया ने नोएडा पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाई है.
बेटा पैदा होने के बाद नोएडा आ गया
सोनिया अख्तर का आरोप है कि पति सौरभ कांत तिवारी ने बेटा पैदा होने के बाद बांग्लादेश से हिंदुस्तान बहाना बनाकर आ गया. काफी दिन तक सोनिया ने बांग्लादेश में उसका इंतजार किया, लेकिन वह वापस नहीं आया. ऐसे में सोनिया अपने एक साल के बच्चे के साथ पति की तलाश में नोएडा आ पहुंची.
सौरभ ने घर से भगाया
सोनिया ने बताया कि जब वह अपने बच्चे के साथ पति सौरभ कांत के घर पहुंची तो वह उसे पहचानने से इनकार कर दिया और घर से भगा दिया. यहां पता चला कि उसकी एक और बीवी है. सोनिया का कहना है कि सौरभ ने खुद की शादी की बात छिपाई थी और मुस्लिम रीति रिवाज के साथ उसके साथ निकाह किया था.
पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंची सोनिया
गुरुवार को सोनिया अपने एक साल के बच्चे के साथ नोएडा के सेक्टर 108 स्थित पुलिस कमिश्नर के दफ्तर पहुंची. इस दौरान सोनिया ने बच्चे का हवाला देकर उसकी परवरिश की गुहार लगाई. साथ ही सोनिया ने कहा कि वह पति सौरभ कांत के साथ ही नोएडा रहना चाहती है. सोनिया ने पुलिस कमिश्नर को फ्रूफ के तौर पर अपनी और सौरभ के साथ की तस्वीरें भी दिखाई.
बच्चे का क्या कसूर
सोनिया का कहना है कि सौरभ ढाका स्थित एक कंपनी में काम करते थे. वह बिजनेस के सिलसिले में वहां गई थी. इस दौरान वहां उसकी मुलाकात सौरभ से हुई. सोनिया का कहना है कि पहले सौरभ ने ही उन्हें प्रपोज किया था. शादी के बाद सौरभ ने कंपनी की तरफ से मिले फ्लैट में ही सोनिया को रखा था.
सौरभ ने सोनिया के आरोपों को निराधार बताया
वहीं, सौरभ ने सोनिया के आरोपों को निराधार बताया है. सौरभ का कहना है कि उसको हनी ट्रैप में फंसाया गया है. उसको जबरदस्ती वहां पर रखा गया था.
Watch: ऐसी भी क्या जल्दबाजी, ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन के एस्केलटर पर चढ़ी मंत्री जी की कार