फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ ने रिपब्लिक डे 2021 की परेड में भाग लिया और इसी के साथ वह परेड में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गईं. फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना की उम्र 28 साल है. वह भारतीय वायुसेना में पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ मंगलवार को दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय वायु सेना (IAF) की झांकी में हिस्सा लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गई हैं. परेड में भारतीय वायुसेना की झांकी में हल्के लड़ाकू विमान, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और सुखोई -30 लड़ाकू विमान का मॉक-अप दिखाया गया. भारतीय वायुसेना की तरफ से निकाली जाने वाली झांकी की थीम मेक इन इंडिया रखी गई थी.
परेड में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट
फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना ने रिपब्लिक डे 2021 की परेड में भाग लिया और इसी के साथ वह परेड में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट बन गईं. फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना की उम्र 28 साल है. वह भारतीय वायुसेना में पहली महिला लड़ाकू पायलटों में से एक हैं.
पहली बार भारत के आसमान में उड़ाया मिग-21 एयरक्राफ्ट
अवनी चतुर्वेदी और मोहना सिंह के साथ, उन्हें 2016 में पहली महिला फाइटर पायलट के रूप में भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया. साल 2015 में भारतीय वायुसेना की लड़ाकू धारा में शामिल होने के लिए एक प्रयोगात्मक योजना के बाद दस महिलाओं को लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन किया गया था. क्लास फर्स्ट की ट्रेनिंग के बाद, भावना को लड़ाकू स्ट्रीम चुनने का मौका मिला. साल 2018-2019 में तीनों महिला फाइटर पायलट्स ने पहली बार भारत के आसमान में मिग-21 एयरक्राफ्ट को उड़ाया. भावना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर एक बार कुछ फैसला कर लिया जाए, तो फिर उससे पीछे नहीं हटना चाहिए, चाहे फिर लोग कुछ भी कहें. डटे रहना चाहिए. मार्च 2020 में भावना, अवनी और मोहना को नारी शक्ति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया था.
राजस्थान में पोस्टेड
बिहार के बेगूसराय की रहने वाली भावना कंठ वर्तमान में राजस्थान में पोस्टेड हैं. यहां वह मिग-21 बाइसन जेट उड़ाती हैं. जिस एक्सपेरिमेंट के तौर पर वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में महिलाओं को लेने का फैसला किया गया था, उसमें 2015 के बाद से अब तक 10 महिलाओं को लिया जा चुका है.
राफेल और सुखोई उड़ाना पसंद
एक Interview के दौरान भावना ने कहा था कि वो दूसरे फाइटर जेट भी उड़ाती हैं. उन्होंने कहना है कि उन्हें राफेल और सुखोई (Sukhoi) वॉर उड़ाना भी काफी पंसद है. उन्होंने कहा कि उन्हें कई बार इन फाइटर जेट विमानों को उड़ाने का मौका मिला.
2017 में फाइटर स्क्वॉड्रन को किया जॉइन
भावना ने नवंबर 2017 में फाइटर स्क्वॉड्रन को जॉइन किया. उन्होंने मार्च 2018 में अकेले फाइटर एयरक्राफ्ट मिग-21 को सफलतापूर्वक उड़ाया. ये उनकी पहली अकेले की उड़ान थी.
बिहार के बेगूसराय की रहने वाली हैं भावना कंठ
भावना के पिता बेगुसराय में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में काम करते थे, इसलिए भावना की स्कूलिंग यहीं से हुई. उन्होंने बेंगलुरु के बीएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. साल 2015 जनवरी को वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर भावना की नियुक्ति हुई. प्रमोशन के बाद वे फ्लाइट लेफ्टिनेंट के पद पर पहुंची हैं. फ्लाइंग ऑफिसर के तौर पर उनका चयन साल 2016 के 18 जून को हुआ.
Republic Day Parade 2021: गणतंत्र दिवस परेड में Rafale की दहाड़, डालें इसकी खासियतों पर एक नजर
WATCH LIVE TV