Zaira Wasim: नकाब पहनकर खाना खाने पर 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम के बयान से बवाल, पहले हिजाब पर विवाद
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1716063

Zaira Wasim: नकाब पहनकर खाना खाने पर 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम के बयान से बवाल, पहले हिजाब पर विवाद

Former actress Zaira Wasim : नकाब को लेकर एक्स एक्ट्रेस जायरा वसीम ने अपनी बात रखी है. फिल्म 'दंगल' के पहलवान वाली भूमिका से चर्चा में आईं जायरा ने वैसे तो फिल्मों को आलविदा कह दिया है लेकिन समय समय पर वो कई मामलों में अपनी प्रतिक्रिया देती रहती है.

zaira wasim (फाइल फोटो)

Woman Eating In Niqab : फिल्मों से दूरी बना चुकीं 'दंगल' एक्ट्रेस जायरा वसीम ने एक बार हिजाब के सपोर्ट में अपना रिएक्शन दिया है. जायरा ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने खाना खाते समय नकाब पहनने संबंधी अपनी चॉइस की बात की है. जायरा ने इस बारे में तीखी बातें कही हैं. 

'अपनी चॉइस' 
कर्नाटक के स्कूल व कॉलेजों में हिजाब पर पिछले साल खूब हंगामा हुआ था जिस पर जायरा ने अपनी राय रखी थी लेकिन फिर से उन्होंने हिजाब को लेकर अपनी बात रखी है. उन्होंने लेटेस्ट पोस्ट में हिजाब पहने हुए खाना खाना को अपनी चॉइस करार दिया है. हुआ ये है कि किसी ट्विटर यूजर ने एक तस्वीर साझा की जिसमें नकाब पहने हुए एक मुस्लिम लड़की दिखाई दे रही है और खाना खाते हुए अपने चेहरे से हिजाब न हटाकर हिजाब को थोड़ा सा उठाकर खाना खा रही है. 

'ह्यूमन बीइंग की चॉइस है?'
फोटो शेयर करने वाले यूजन ने लिखा कि क्या ये एक ह्यूमन बीइंग की चॉइस है? इस पर जायरा वसीम ने फोटो को रीट्वीट कर कहा कि 'हाल ही में मैंने एक शादी को अटेंड किया और सेम ऐसे ही मैने खाना खाया. यह पूरी तरह से मेरी खुद की चॉइस थी. चोरों ओर से लोग मुझे घूर रहे थे कि अपना नकाब हटाऊंगी मैं, मैंने ऐसा किया नहीं. ऐसा आपके लिए हम नहीं करते, इससे डील करना सीखें.'

देखिए जायरा वसीम का ये पोस्ट- 

जायरा को सपोर्ट

जायरा के कई फॉलोअर्स ऐसे भी है जिन्होंने उनके सपोर्ट में इस पोस्ट पर कॉमेंट भी किए हैं. एक ट्वीटर यूजर ने लिखा कि- डील विद इट, बिल्कुल सही, आपका जवाब बहुत पसंद आया. एक ने लिखा कि आप बेस्ट हो, अल्लाह आप जैसी दूसरी बहनों को भी हिदायत दे.

और पढ़ें- UP MLC By Election 2023 : यूपी में विधान परिषद की दो सीट पर वोटिंग शुरू, 20 साल बाद उपचुनाव के लिए डाले जा रहे हैं वोट

और पढ़ें- UP News : स्मार्ट शिक्षा के लिए तैयार रहें यूपी के लोग, परिषदीय स्कूलों में बनेंगे 22,000 स्मार्ट क्लासरूम, कार्ययोजना को मिली मंजूरी

WATCH: नहीं देखा होगा ऐसा चमत्कार ! कार के पहिये के नीचे आने के बाद भी बच्ची उठकर घर की तरफ दौड़ी

Trending news