नोटों को ले जा रहे ट्रक के पिछले दरवाजे खुलने से यह घटना हुई. उसके बाद सड़क से गुजर रहे कई लोगों ने इन पैसों को लूटने शुरू कर दिया. जिनके पास जितना पैसा आया, उसे लेकर चलते बने.
Trending Photos
चंडीगढ़- अमेरिका के सैन डिएगो हाईवे पर अचानक नोटों की 'बारिश' होने लगी. अचानक एक बख्तरबंद ट्रक से कैश उड़ाया गया, जिसके बाद उसे उठाने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई.
कैलिफोर्निया हाईवे पेट्रोल विभाग (CHP) की ओर से बताया गया कि कार्लसबैड में इंटरस्टेट 5 हाईवे पर यह घटना हुई, जहां एक बख्तरबंद ट्रक से कैश उड़ाए जाने के बाद लोग उसे हथियाने के लिए अपनी-अपनी कारों से बाहर निकल आए, जिससे हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई.
नोटों को ले जा रहे ट्रक के पिछले दरवाजे खुलने से यह घटना हुई. उसके बाद सड़क से गुजर रहे कई लोगों ने इन पैसों को लूटने शुरू कर दिया. जिनके पास जितना पैसा आया, उसे लेकर चलते बने.
शुक्रवार सुबह 9:15 बजे से कुछ समय पहले, कैलिफ़ोर्निया हाईवे पेट्रोल या सीएचपी को कैनन रोड के पास अंतरराज्यीय 5 के हिस्से में बिखरे हुए पैसे के बारे में कॉल आने लगी.
सीएचपी और एफबीआई, जो जांच कर रहे हैं, ने कहा कि कई लोग पैसे का पीछा करने के लिए अपने वाहनों से बाहर निकले.
उन्होंने एक संयुक्त बयान में कहा, "कई मोटर चालकों ने अधिकारियों को तुरंत पैसे लौटा दिए, हालांकि, मोटर चालक चोरी के पैसे के साथ घटनास्थल से गाड़ी चलाते हुए देखे गए।"
"सीएचपी उन मोटर चालकों को धन्यवाद देना चाहता है जिन्होंने पहले ही अपने स्थानीय सीएचपी कार्यालय को पैसे लौटा दिए हैं और जनता को सही काम करने और फ्रीवे पर मिले किसी भी पैसे को वापस करने के लिए याद दिलाना चाहते हैं।"