उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी त्रासदी हुई है. स्थिति से निपटने के लिए सेना के 600 जवानों को रवाना किया गया है. वायुसेना भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. तपोवन प्रोजेक्ट के टनल में काम करने वाले 176 कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं.
Trending Photos
चमोली: उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से बड़ी त्रासदी हुई है. स्थिति से निपटने के लिए सेना के 600 जवानों को रवाना किया गया है. वायुसेना भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. तपोवन प्रोजेक्ट के टनल में काम करने वाले 176 कर्मचारी लापता बताए जा रहे हैं. जबकि 10 लोगों के शव बरामद हुए हैं. 16 का रेस्क्यू किया गया है.
#UPDATE | Three bodies recovered at NTPC site in Tapovan area of Chamoli in Uttarakhand, says ITBP
— ANI (@ANI) February 7, 2021
आर्मी और आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचकर लगातार तपोवन और रैनी गांव जायजा ले रहे हैं. आर्मी और ITBP के जवान सीएम को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया. सीएम रावत ने कहा है कि अलकनंदा नदी के आसपास गांवों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
सीएम त्रिवेंद्र रावत ने हवाई सर्वेक्षण करके स्थिति का जायजा लिया है. उनके साथ डीएम व एसपी हैं. सीएम ने ट्वीट कर जानकारी दी है राहत की खबर ये है कि नंदप्रयाग से आगे अलकनंदा नदी का बहाव सामान्य हो गया है. नदी का जलस्तर सामान्य से अब 1 मीटर ऊपर है लेकिन बहाव कम होता जा रहा है. राज्य के मुख्य सचिव, आपदा सचिव, पुलिस अधिकारी एवं मेरी समस्त टीम आपदा कंट्रोल रूम में स्थिति पर लगातार नज़र रख रही है.
चमोली आपदा: CM त्रिवेंद्र रावत ने घटनास्थल का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- अफवाह न फैलाएं
हालांकि बताया जा रहा है कि तपोवन में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट में काम करने वाले 178 लोगों ने कंपनी में अपनी एंट्री करवाई थी. टनल में काम करने वाले वह सारे लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं. सूत्रों की हवाले से खबर है कि चमोली में धौलीगंगा नदी में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट को बहुत नुकसान हुआ है.
50 लोगों के हताहत होने की संभावना- डीजीपी
वहीं चमोली में गिलेशिर त्रासदी को लेकर डीजीपी अशोक कुमार पल-पल की जानकारी ले रहें हैं. अल्मोड़ा पहुंचे डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि हादसे में ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट ध्वस्त हो गया है. इसमें काम करने वाले करीब 50 लोगों के हताहत होने की संभावना है. फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. आपदा और बचाव के लिए सिल्ट में लोगों को ढूंढा जा रहा है. अभी तक दो लोग ढूंढ लिए गये हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि वह जल्द मौके के लिए रवाना होंगे.
चमोली आपदा: असम से PM, दिल्ली से शाह तो अयोध्या से योगी ले रहे पल-पल की अपडेट
शाम तक पहुंचे गृहमंत्री शाह
अमित शाह ने कहा कि कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई हैं. सीएम से बात हो गई है. वायुसेना को अलर्ट पर रखा गया है. गृह मंत्री ने बताया कि वो भी शाम तक उत्तराखंड पहुंचेंगे. केंद्र सरकार की तरफ से हर तरह की मदद की जाएगी.
WATCH LIVE TV