चमोली आपदा: CM त्रिवेंद्र रावत ने घटनास्थल का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- अफवाह न फैलाएं
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand843827

चमोली आपदा: CM त्रिवेंद्र रावत ने घटनास्थल का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- अफवाह न फैलाएं

उत्तारखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से अलकनंदा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बाढ़ में करीब 150  लोग लापता बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. तबाही को लेकर असम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम से बात कर जानकारी ली है.

चमोली आपदा: CM त्रिवेंद्र रावत ने घटनास्थल का किया हवाई सर्वेक्षण, कहा- अफवाह न फैलाएं

चमोली: उत्तारखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से अलकनंदा नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बाढ़ में करीब 150  लोग लापता बताए जा रहे हैं. सूचना मिलते ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए. चमोली पहुंच कर उन्होंने डीएम और एसपी के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही सीएम ने लोगों से अपील की है कि पुराने वीडियो चलाकर अफवाह न फैलाएं.

SDRF राहत  कार्य में जुटी है. पुलिस भी मौके पर मौजूद है. ITBP जवान और आर्मी अफसरों ने सीएम रावत को घटना की हर अपडेट से अवगत कराया. तबाही को लेकर असम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम से बात कर जानकारी ली है. वहीं, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रदेश सरकार मुसीबत में फंसे लोगों की हर संभव मदद करेगी. इसके अलावा, केंद्र सरकार ने एयरफोर्स को भी सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं. 

रिलीफ ऑपरेशन के लिए बुलाई गई आपातकालीन बैठक
उत्तराखंड के चमोली में राहत कार्यों को लेकर कैबिनेट सचिवालय में आपातकालीन बैठक बुलाई गई है, जिसमें महानिदेशक और गृह मंत्रालय के अधिकारी शामिल होने वाले हैं. कैबिनेट सेक्रेटरी राजीव गौबा की अध्यक्षता में National Crisis Management Committee (NCMC) की यह बैठक शाम 4.30 बजे होगी. 

ये भी पढ़ें: चमोली में बांध टूटने से बाढ़ जैसे हालात, उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे हाई अलर्ट

जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
+911352410197
+9118001804375
+919456596190
उत्तराखंड पुलिस ने मुसीबत में फंसे लोगों के लिए आपातकालीन नंबर जारी किया है. किसी भी प्रकार की सहायता के लिए इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: चमोली में ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्‍ट का बांध टूटा, बाढ़ जैसे हालात, हाई अलर्ट पर प्रशासन

WATCH LIVE TV

Trending news