UP sainik school result 2024: यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे आए, क्लास 6-9 में ऐसे मिलेगा दाखिला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2156539

UP sainik school result 2024: यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के नतीजे आए, क्लास 6-9 में ऐसे मिलेगा दाखिला

UP sainik school result 2024: यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा2024 के परिणाम जारी कर दिए गए है. सैनिक स्कूल की कक्षा 6 और 9 हेतु ये परीक्षा आयोजित की गई थी.

UP sainik school result 2024

UP sainik school result 2024: यूपी सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा2024 के परिणाम जारी कर दिए गए है. सैनिक स्कूल की कक्षा 6 और 9 हेतु ये परीक्षा आयोजित की गई थी. विद्यार्थी परिणाम आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर  जाकर चेक किए जा सकते हैं. ये दोनों प्रवेश परीक्षाएं नेशनल टेस्टिंग ऐजेंसी द्वारा कराई गई थी. सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा 24 दिसम्बर 2023 को प्रदेश के शहरों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में लाखों छात्रों ने हिस्सा लिया था. सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा कई भाषाओं में आयोजित की गई थी.  

कक्षा 6 और 9 के लिए प्रवेश स्तर की परीक्षाएं क्रमशः दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई. इस परीक्षा में चयनित छात्रों को अब सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए उन्हें सैनिक स्कूल की काउंसलिंग की बेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. काउंसलिंग के दौरान उन्हें अपनी योग्यता संबंधी प्रमाणपत्र और स्वघोषणा पत्र सब्मिट करना होगा. इसके बाद प्रवेश की आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. 
 
सैनिक स्कूल द्वारा जारी रिजल्ट नोटिस में लिखा है कि निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ की दिनांक 24 दिसम्बर 2023 को सम्पन्न हुई लिखित प्रवेश परीक्षा तत्पश्चात साक्षात्कार एवं स्वस्थता प्रमाण पत्र के आधार पर वरीयता एवं आरक्षण नियमों का पालन करते हुए चयनित किये गये हैं. सभी चयनित अभ्यर्थियों को चयन पत्र पंजीकृत डाक द्वारा भेजे जा रहे है. प्रवेश हेतु चयनित अभ्यर्थियों को उनके सम्मुख तिथि, समय एवं निर्धारित विद्यालय में निर्धारित फीस के बैंक ड्राफ्ट एवं प्रपत्रों के साथ उपस्थित होना है. निर्धारित तिथि पर उपस्थित न होने पर प्रवेश निरस्त हो जाएगा. अन्य जानकारी हेतु मो. 7052777795 पर सम्पर्क करें. सम्बन्धित विस्तृत दिशा निर्देश विद्यालय की वेबसाइट www.upsainikschool.org पर उपलब्ध है. डाक द्वारा चयन पत्र न पहुँचने पर चयन पत्र एवं दिशा निर्देश वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.

नोट- यहां चेक करें नोटीफिकेशन

यह भी पढ़े- Kanpur Metro: कानपुर में अभी और फैलेगा मेट्रो का जाल, जल्द सेंट्रल व नौबस्ता तक यात्री कर पाएंगे सफर

Trending news