CM योगी ने कहा- जेवर एयरपोर्ट एक सपना था, उत्तर प्रदेश के विकास में साबित होगा मील का पत्थर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand944308

CM योगी ने कहा- जेवर एयरपोर्ट एक सपना था, उत्तर प्रदेश के विकास में साबित होगा मील का पत्थर

सीएम योगी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट एक सपना था. हमने जिला प्रशासन के माध्यम से किसानों से सीधे बात की और भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया. इसके लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

लखनऊ: गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने जा रहे एशिया के सबसे बड़े नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की नींव रखने से पहले लखनऊ में इसको विकसित करने वाली स्विटजरलैंड की कंपनी 'ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनैशनल एजी' और भारत में उसकी सब्सिडियरी कंपनी यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच शेयर होल्डिंग समझौता हो गया है.

सीएम ने देखा एयरपोर्ट का प्रेजेंटेशन
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में शनिवार को शेयर होल्डिंग एग्रीमेंट हुआ और ज्यूरिख एयरपोर्ट व यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम जमीन को लीज पर देने की डीड फाइनल हो गई है. एयरपोर्ट के पहले चरण को 1334 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के साथ इसको खाली कराने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट का प्रेजेंटेशन भी देखा. 

विकास में मील का पत्थर साबित होगा
उन्होंने कहा, ''मुझे प्रसन्नता है कि जेवर एयरपोर्ट का कार्य कोरोना महामारी के बावजूद समयबद्ध ढंग से आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश के विकास में यह एरयपोर्ट मील का पत्थर साबित होगा. देश के सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य की एयर कनेक्टिविटी को और मजबूत करेगा. उत्तर प्रदेश 2024 तक 1 ट्रिलियन इकोनॉमी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जेवर एयरपोर्ट सहायक बने इसका प्रयास करना होगा.''

यूपी में अब पांच अंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से पहले यूपी में सिर्फ दो ही एयरपोर्ट थे जहां पर फ्लाइट सर्विस होती थी. एक लखनऊ और दूसरा वाराणसी. लेकिन आज प्रदेश मे 8 एयरपोर्ट क्रियाशील हैं. कुशीनगर इंटरनैशनल एयरपोर्ट के लिए हम कार्य पूरा कर चुके हैं और इसे कभी भी इंटरनैशनल फ्लाइट के लिए प्रारंभ किया जा सकता है. अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनैशनल एरयपोर्ट के लिए भी जमीन अधिग्रहण का काम ​अंतिम चरण में है.

जेवर इंटरनैशनल एयरपोर्ट एक सपना था
सीएम योगी ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट एक सपना था. हमने जिला प्रशासन के माध्यम से किसानों से सीधे बात की और भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा किया. इसके लिए मैं जिला प्रशासन को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने समयबद्ध ढंग से भूमि अधिग्रहण करके पुनर्वास कार्य किया. नहीं तो ये वही जगह है जहां गोलियां चलती थीं, आंदोलन होते थे. लेकिन आज सारे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए. अन्य जो भी कार्यक्रम हैं उन्हें सुचारू रूप से आगे बढ़ाना होगा.

जानिए नियाल में किसकी कितनी हिस्सेदारी 
नागरिक उड्डयन विभाग के नाम मौजूद यह जमीन अब नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) के नाम ट्रांसफर की जाएगी. इसके बाद नियाल यह जमीन ज्यूरिख एयरपोर्ट की सब्सिडरी कंपनी यमुना इंटरनैशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड को लीज पर देगी. आपको बता दें कि नियाल में यूपी सरकार व नोएडा प्राधिकरण का 37.5-37.5 % और ग्रेटर नोएडा व यमुना प्राधिकरण का 12.5-12.5 % शेयर है. 

WATCH LIVE TV

Trending news