प्रदेश के सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में 4G कनेक्टिविटी की प्रक्रिया तेज, अभी होंगे कई और बदलाव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand869939

प्रदेश के सभी सरकारी डिग्री कॉलेजों में 4G कनेक्टिविटी की प्रक्रिया तेज, अभी होंगे कई और बदलाव

4G कनेक्टिविटी लागू होने से छात्र-छात्राएं आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे. शिक्षा मंत्री का कहना है कि 4G कनेक्टिविटी देने के साथ प्रदेश की उच्च शिक्षा में और कई बदलाव किए जाएंगे. 

सांकेतिक तस्वीर

देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में उच्च शिक्षा में डिजिटाइजेशन (Digitization) की मुहिम तेज कर चुकी है. प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों (Degree colleges) में 4G कनेक्टिविटी (4G connectivity) देने की प्रक्रिया तेज हो गई है.

प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज में 4G कनेक्टिविटी दी जाएगी
उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawt) का कहना है कि 1 महीने में प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेज में 4G कनेक्टिविटी दी जाएगी. 4 जी कनेक्टिविटी लागू होने से छात्र-छात्राएं आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे. शिक्षा मंत्री का कहना है कि 4G कनेक्टिविटी देने के साथ प्रदेश की उच्च शिक्षा में और कई बदलाव किए जाएंगे. उनका कहना है कि ऑनलाइन पढ़ाई (Online Study) पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है. कोरोना काल में Online पढ़ाई की दिशा में बढ़े कदमों से उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) खासा उत्साहित है.

कोरोना काल में ऑनलाइन पढ़ाई से उत्साहित विभाग
कोरोना काल (Corona)में ऑनलाइन पढ़ाई की दिशा में बढ़े कदमों से उच्च शिक्षा विभाग खासा उत्साहित है. ऐसे में भविष्य में उच्च शिक्षा को बेहतर बनाने की पुख्ता नींव तैयार की जा रही है. वो दिन दूर नहीं, जब दूरदराज ग्रामीण और पर्वतीय क्षेत्रों के डिग्री कालेजों में भी नेट कनेक्टिविटी छात्र-छात्राओं के लिए पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए असीम संभावनाओं के द्वार खुल जाएंगे.

सरकारी मेडिकल कॉलेजों में पढ़ने वालों के लिए खुशखबरी, बढ़ेंगी MBBS और PG कोर्स की सीटें

WATCH LIVE TV

Trending news