बेगमपुल स्टेशन तीन फ्लोर का होगा, जबकि बाकी दोनों स्टेशन दो फ्लोर के होंगे. बेगमपुल पर रैपिड रेल व मेट्रो का स्टेशन रहेगा.
Trending Photos
मेरठ: दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर (Delhi-Meerut Rapid Rail) के अंतर्गत मेरठ में तीन भूमिगत स्टेशन बनेंगे. इनमें फुटबॉल चौराहा यानी मेरठ सेंट्रल की लंबाई सबसे ज्यादा 283.24 मीटर रहेगी. भैंसाली स्टेशन की लंबाई 257.40 मीटर व बेगमपुल स्टेशन की लंबाई 246 मीटर रहेगी. इसके अलावा रैपिड रेल के तीन और स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा. लेकिन ये स्टेशन जमीन के ऊपर बनेंगे. ये भी मानक के आधार पर पर्याप्त दूरी के साथ बनेंगे.
बढ़ेंगी माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मुश्किलें, विधानसभा की सदस्यता से धोना पड़ सकता है हाथ
बेगमपुल स्टेशन तीन फ्लोर का होगा, जबकि बाकी दोनों स्टेशन दो फ्लोर के होंगे. बेगमपुल पर रैपिड रेल व मेट्रो का स्टेशन रहेगा. मेरठ सेंट्रल स्टेशन और भैंसाली स्टेशन का पूरा ढांचा अक्टूबर 2022 तक बनकर तैयार हो जाएगा. बेगमपुल स्टेशन का ढांचा सितंबर 2022 तक तैयार कर लिया जाएगा.
जींस-टीशर्ट और चप्पल में नहीं नजर आएंगे सरकारी कर्मचारी, रैंकिंग खराब तो थमाया जाएगा नोटिस
दुहाई से साहिबाबाद के बीच 17 किलोमीटर (RRTS Duhai-Sahibabad) के स्ट्रेच पर दिसंबर 2022 तक रैपिड रेल दौड़ाने की योजना है. यही कारण है इस प्रायोरिटी कॉरिडोर पर तेजी से काम चल रहा है. इस स्ट्रेच पर पिलर बना लिए गए हैं. गार्डर रखने का काम भी चल रहा है. इसके बाद पटरी बिछाने का काम होगा. वहीं मेरठ में पिलर निर्माण कार्य बाकी जगहों पर भी हो रहा है.
भव्य राम मंदिर के साथ अयोध्या के 37 अन्य मंदिरों के बहुरेंगे दिन, पर्यटन विभाग करेगा सुंदरीकरण
केंद्र सरकार की योजना है कि 2025 तक दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल पूरी तरह तैयार हो जाए, जिसके बाद मेरठ से दिल्ली और दिल्ली से मेरठ जाने वाले लाखों लोगों का सफर आसान हो जाएगा. मेरठ सेंट्रल और भैंसाली स्टेशन पर मेरठ मेट्रो ट्रेन रुकेगी. वहीं बेगमपुल स्टेशन मेरठ मेट्रो और रैपिड रेल दोनों का स्टॉपेज पॉइंट होगा.
WATCH LIVE TV