Trending Photos
गोंडा: कोरोना से बचने के लिए लोग हर तरह का जतन कर रहे हैं. साथ ही ये भी कोशिश कर रहे हैं कि जिंदगी एक जगह न रुक जाए. ऐसे में महामारी के बीच लोग सुरक्षित रहने के नए आइडिया भी निकाल रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के गोंडा से एक अनोखी खबर सामने आ रही है. यहां पर बैंड बाजे के साथ बारात तो आई, लेकिन दूल्हे के साथ सिर्फ एक ही बाराती आया. घराती में भी केवल दुल्हन के माता और भाई ही थे, जिन्होंने शादी के सभी कार्य पूरे किए.
ये भी पढ़ें: आगरा की सांसें बरकरार रखने के लिए एयरलिफ्ट किए गए टैंकर, रांची से लाएंगे ऑक्सीजन
तय तारीख पर ही शादी करना का लिया निर्णय
मामला अचलपुर गांव का है. यहां के निवासी राजगीर बहादुर चौहान ने अपने घर की बेटी की अनूठी शादी घर के पास ही मां दुर्गा के मंदिर में संपन्न कराई. दरअसल, युवती के पिता अब नहीं हैं. ऐसे में राजगीर बहादुर चौहान ही लड़की की शादी ढोढ़िया पारा निवासी भगवानदत्त के बेटे मोनू से तय कराई थी. 27 अप्रैल को बारात आनी थी, लेकिन कोरोना का कहर ऐसा बढ़ा कि दोनों परिवारों को लगा शादी टालनी पड़ेगी. ऐसे में दूल्हे के पिता ने ठानी कि शादी तो तय तारीख पर ही होगी.
ये भी पढ़ें: बैंड-बाजे के साथ लड़की के घर पहुंचे बाराती, दूल्हे के भाई ने किया कुछ ऐसा कि दुल्हन ने बैरंग लौटा दी बारात
मुंह मीठा कर की दुल्हन की विदाई
ऐसे में लड़की वालों ने प्लान किया कि शादी की रस्म वजीरगंज थाने के बगल में मां दुर्गा का मंदिर हैं, वहां पूरी कराएंगे. इसके बाद तय तारीख पर भगवानदत्त इकलौते बाराती बन अपने बेटे मोनू के साथ तय जगह पर पहुंच गए और लड़कीवाले भी दुल्गन को लेकर आ गए. घरातियों ने सारी तैयारी पहले ही कर ली थी. इसके बाद सोमवार शाम को विधि विधान से वरमाला और फेरे संपन्न कराए गए. फिर दोनों परिवारों ने एक दूसरे किया और दुल्हन की विदाई हुई.
ये भी देखें: कूल Crocodile का ऐसा Funny वीडियो कभी नहीं देखा होगा! इससे सीखिए तैरना
नहीं लिया कोई दहेज
जानकारी के मुताबिक, इस शादी में लड़केवालों ने दुल्हन के परिवार से दहेज की कोई डिमांड नहीं की. लड़की पक्ष ने नेग भी देने की कोशिश की तो दूल्हे के परिवार ने मना कर दिया कि इस शादी में पैसे का कोई लेनदेन नहीं होगा.
WATCH LIVE TV